- 31 अगस्त तक जारी हो जाएगा शेड्यूल

- लिंगदोह की सिफारिशों के आधार पर होगा छात्रसंघ चुनाव

- सलाहकार समिति का गठन, छात्र सिर्फ एक बार लड़ सकते हैं चुनाव

GORAKHPUR: डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ चुनाव 15 सितंबर से पहले कराए जाएंगे। मंगलवार को हुई मीटिंग में यह फैसला लिया गया। डीटेल्ड प्रोग्राम 31 अगस्त तक जारी कर दिया जाएगा। चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए सलाहकार कमेटी भी फॉर्म की गई है। वीसी प्रो। वीके सिंह की अध्यक्षता में हुई इस मीटिंग में यह भी फैसला लिया गया कि चुनाव में लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों के आधार पर ही कराया जाएगा। इस मीटिंग में चुनाव अधिकारी प्रो। ओपी पांडेय ने बताया कि बैठक में संकायाध्यक्ष, रजिस्ट्रार, विधि सलाहकार, प्रॉक्टर आदि मौजूद रहे।

सजा नहीं, तो लड़ सकेंगे चुनाव

बैठक में निर्णय लिया गया कि चुनाव को लेकर छात्रों में जो भी समस्या है उसे दूर किया जाए। छात्र किसी भी पद पर एक ही बार चुनाव लड़ सकेगा। अगर किसी पर मुकदमा है और सजा नहीं हुई है, तो वह चुनाव लड़ सकता है। बैठक में यह भी फैसला लिया गया है कि 15 सितंबर तक छात्र संघ चुनाव करा लिए जाएंगे, इसके लिए 31 अगस्त को डीटेल्ड प्रोग्राम जारी कर दिया जाएगा। साथ ही इस बीच प्रशासन से भी संपर्क कर सुरक्षा प्रबंध किए जाएंगे। बैठक में चुनाव सलाहकार समिति का भी गठन किया गया है, जिसमें सभी डीन, प्रॉक्टर, रजिस्ट्रार हैं। जो समय-समय पर छात्र संघ चुनाव कराने को लेकर आ रही दिक्कतों को दूर करने के लिए सलाह देंगे।