दो बार निकाली list

खुसरो कॉलेज में थर्सडे को कॉलेज के करीब 3,500 स्टूडेंट्स को लैपटॉप दिए जाएंगे। हालांकि सैकड़ों स्टूडेंट्स अभी लिस्ट से बाहर हैं। जो स्टूडेंट्स लिस्ट से बाहर हैं, उन्होंने कॉलेज पर धांधली का आरोप लगाया है। स्टूडेंट्स ने बताया कि कॉलेज ने दो बार लिस्ट निकाली। फस्र्ट लिस्ट में शामिल कई स्टूडेंट्स के नाम सेकेंड लिस्ट में गायब हैं। इतना ही नहीं सैकड़ों स्टूडेंट्स के फॉर्म भेजे ही नहीं गए। कुछ के फॉर्म तो कॉलेज ने लेने से ही मना कर दिया।

नहीं दी सही information

कुछ स्टूडेंट्स ने यह भी आरोप लगाया कि कॉलेज ने लैपटॉप के लिए फॉर्म भरने की सही इंफॉर्मेशन नहीं दी। इस वजह से काफी स्टूडेंट्स फॉर्म भरने से रह गए। वहीं एजूकेशन डिपार्टमेंट भी मान रहा है कि कॉलेज ने फॉर्म भरवाने का प्रॉपर अरेंजमेंट नहीं किया। उधर डीआईओएस केपी सिंह का कहना है कि कॉलेज ने स्टूडेंट्स को फॉर्म भरने के लिए पूरा टाइम दिया था।

बात नहीं सुन रहा college

स्टूडेंट्स का कहना है कि कॉलेज ने फर्जी तरीके से लिस्ट क्रिएट की है। कॉलेज ने बाहर के स्टूडेंट्स को लैपटॉप का लालच दिया और उनका नाम लिस्ट में डलवाया। फिर उनका नाम अपने यहां एडमिशन में दिखा दिया। स्टूडेंट्स ने बताया कि कॉलेज ने इसके लिए खूब उगाही की है। असली स्टूडेंट्स के नाम पर फर्जी स्टूडेंट्स की आईडी तक क्रिएट की गई। अब कॉलेज ना तो किसी स्टूडेंट से बात कर रहा है और ना ही शिकायत सुन रहा है।

दिन भर किया प्रदर्शन

नाराज स्टूडेंट्स ने दिन भर सिटी की सड़कों पर प्रदर्शन किया। पहले डीआईओएस ऑफिस में हंगामा किया। डीआईओएस ने उनकी मदद करने से हाथ खड़े कर दिए। महज शिकायती एप्लीकेशन लेकर उन्हें टाल दिया। इसके बाद स्टूडेंट्स ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। वहां भी सुनवाई नहीं हुई तो स्टूडेंट्स ने फिर डीआईओएस ऑफिस का घेराव किया।