एमपीवीएम में एक दिवसीय स्पो‌र्ट्स कैंप में शामिल हुए 12वीं के स्टूडेंट्स

स्कूल परिसर में ही स्टूडेंट्स कैंप में मिले कई टास्क

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: खेलकूद एवं रोमांच व्यक्तित्व निर्माण का अभिन्न अंग है। इसी उद्देश्य को चरितार्थ करने के लिए महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर में एक दिवसीय आवासीय खेलकूद शिविर का आयोजन हुआ। इसमें एमपीवीएम के 12वीं के स्टूडेंट्स शामिल हुए। प्रिंसिपल सुष्मिता कानूनगो ने बताया कि इसका उद्देश्य बच्चों में साहस, परस्पर एकता की भावना, नेतृत्व क्षमता, आत्म विश्वास का विकास करना था। शिविर में स्टूडेंट्स को अलग-अलग तरह के कई टास्क दिए गए, जिसे टीम स्पिरिट की भावना से युक्त होकर पूरा किया गया।

14 ग्रुप में डिवाइड रहे स्टूडेंट्स

स्पो‌र्ट्स कैंप के दौरान स्टूडेंट्स को 14 ग्रुप में डिवाइड किया गया। स्टूडेंट्स को व्यवसायिक प्रशिक्षकों की निगरानी में तथा स्कूल के सीनियर टीचर्स के अनुशासनपूर्ण निर्देशन में अनेक क्रिया कलापों का प्रशिक्षण भी दिया गया। इसमें रस्सी पर चलना, गुब्बारों के साथ फुटबाल, ऊंचाई से रस्सी द्वारा तेजी से नीचे फिसलना, गन शूटिंग, वैली क्रासिंग, फ्लाइंग फॉक्स आदि अनेक रोमांचक खेलो का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण हॉट बैलून रहा। इससे बच्चों को आकाश में उड़ने का रोमांचक अनुभव हासिल करने का मौका मिला। उद्घाटन स्कूल की सचिव डॉ। कृष्णा गुप्ता ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस मौके पर कोषाध्यक्ष रवीन्द्र गुप्ता समेत प्रबंध समिति के अनेक मेंबर्स मौजूद रहे। शाम को बोन फायर में बच्चों ने जमकर मस्ती की। गीत, डांस आदि की ग्रुप में मोहक प्रस्तुति दी। आखिर में स्टूडेंट्स ने अपने अनुभव शेयर करते हुए शिविर की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। शिविर के प्रबंधक संजय कुमार ने बच्चों के अनुशासन व उत्साह की सराहना की। प्रिंसिपल सुष्मिता कानूनगो ने बच्चों को अनुशासन संबंधी अनेक महत्वपूर्ण टिप्स दिए।