और भी हुई धांधली

इतना ही नहीं स्टूडेंट्स ने अन्य कोर्सेज के एडमिशन में भी धांधली का आरोप लगाया गया हैउनका कहना है कि ग्लोबलाइजेशन एंड डेवलपमेंट के ड्यूल प्रोग्राम और बीएड कोर्स में एडमिशन में हुई धांधली तो जाहिर हो रही है, इंक्वॉयरी कराई जाए तो और भी कई खुलासे होंगे.

ऐन मौके पर भेजी दूसरी लिस्ट

सोर्सेज के मुताबिक एडमिशन सेल की ओर से एसएस खन्ना गल्र्स डिग्री कॉलेज में बीएड की काउंसिलिंग शुरू होने से कुछ घंटे पहले कैंडिडेट्स की दूसरी लिस्ट भेज कर उसके मुताबिक एडमिशन करने को कहा गयाकॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन ने निर्देशों का पालन करते हुए दूसरे लिस्ट के मुताबिक ही एडमिशन भी लियाबताया जा रहा है कि दूसरी लिस्ट में शामिल 13 कैंडिडेट्स के माक्र्स बढ़ा दिए गए थेहालांकि एडमिशन सेल के ऑफिसर इस तरह की किसी भी धांधली से इंकार कर रहे हैं.

Director का करेंगे घेराव

वीसी को ज्ञापन सौंपने वाले स्टूडेंट्स ने एयू एडमिनिस्ट्रेशन को चेतावनी दी है कि मंडे तक एडमिशन सेल के डायरेक्टर से इस्तीफा नहीं लिया गया तो वे उनका घेराव करने के साथ विरोध में आंदोलन करेंगेज्ञापन देने वालों में राघवेन्द्र यादव, श्याम प्रकाश पाण्डेय, दिनेश सिंह यादव, चंद्रिका पटेल, कपिल यादव, आलोक सिंह, अनिल यादव, अनुराग त्रिपाठी, मोहर सिंह, शैलेन्द्र मौर्या व अभिनाश सिंह सहित अन्य लोग शामिल रहे