पीजी लेवल के रजिस्ट्रेशन शुरू, शाम को यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जारी लिंक भी होता रहा हैंग

Meerut. सीसीएसयू में पीजी लेवल पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शनिवार से शुरू हो गई मगर पहले ही दिन स्टूडेंट्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. दरअसल, सीसीएसयू वेबसाइट पर सुबह से लेकर शाम तक रजिस्ट्रेशन करने के लिए स्टूडेंट्स लिंक तलाशते रहे लेकिन यूनिवर्सिटी ने देर शाम ही वेबसाइट पर जारी किया. इतना ही नहीं लिंक को ओपन करने में भी हैंग होने की समस्या सामने आई. इस पर सीसीएसयू की प्रोवीसी प्रो. वाई विमला के मुताबिक शाम को रजिस्ट्रेशन शुरू हुए थे. सर्वर में दिक्कत चल रही थी, जो थोड़ी देर बाद ठीक हो गई. अगर किसी स्टूडेंट को समस्या आती है तो वह दिए गए नंबर या फिर सीधे यूनिवर्सिटी से भी संपर्क कर सकता है.