इन schools के बच्चों ने चुना अपना फेवरेट टीचर
सिटी के जिन 5 स्कूल्स में टीचर मीटर ऑर्गेनाइज किया गया था उनमें दयानंद पब्लिक स्कूल, विवेकानंद इंटरनेशनल इंग्लिश स्कूल, केरला समाजम मॉडल स्कूल, साउथ प्वॉइंट और जमशेदपुर पब्लिक स्कूल शामिल थे। इन स्कूल्स के बच्चों ने 3 और 4 सितंबर को अपने फेवरेट टीचर का नाम लिखकर वैलेट बॉक्स में डाला। स्कूल के स्टाफ के द्वारा ही वैलेट बॉक्स से टीचर्स के नाम निकाले गए और उसमें से विनर का नाम बताया गया।

बच्चों ने खुशी खुशी किया पार्टिसिपेट
आई नेक्स्ट द्वारा जब बच्चों को यह बताया गया कि उन्हें अपना फेवरेट चुनना है तो उनकी खुशी का ठिकाना न रहा। इसके बाद सभी स्टूडेंट्स अपने फेवरेट टीचर को वोट करने के लिए एक्साइटेड दिख रहे थे। कुछ स्कूल्स में तो वोटिंग के लिए इतनी लंबी लाइन लग गई थी कि उन्हें अपना वोट करने के लिए काफी देर तक वेट करना पड़ा।

विनर्स को मिला सम्मान
3 और 4 सितंबर को टीचर मीटर के दौरान बच्चों द्वारा वोटिंग करने के बाद स्कूल एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा विनर टीचर का नाम एनाउंस किया गया और थर्सडे को टीचर्स डे के मौके पर आई नेक्स्ट द्वारा सभी स्कूल्स में जाकर वहां चुने गए फेवरेट टीचर्स को बुके देकर सम्मानित किया गया और उन टीचर्स को सर्टिफिकेट भी प्रदान किया गया।

Report by: jamshedpur@inext.co.in

National News inextlive from India News Desk