-गा‌र्ड्स ने स्थिति को किया काबू में, बरियातू थाना पुलिस भी पहुंची

-रविवार की रात पार्टी के दौरान तेज आवाज में गाना बजाने को लेकर हुआ विवाद

>RANCHI: रिम्स हॉस्टल में रविवार को एकबार फिर स्टूडेंट्स आपस में भिड़ गए। शनिवार की देर रात पार्टी के दौरान तेज आवाज में गाना बजाने को लेकर पहले बकझक शुरू हुई, देखते-देखते मामला मारपीट तक पहुंच गया। इसकी सूचना किसी ने गा‌र्ड्स को दे दी। इसके बाद सिक्योरिटी सुपरवाइजर भागते-भागते हास्टल पहुंचे और मामले को शांत करा लिया। वहीं, थोड़ी देर बाद बरियातू थाना प्रभारी रामानुज वर्मा भी जवानों के साथ रिम्स पहुंचे, लेकिन तब तक सब कुछ सलट चुका था।

पहले भी होती रही है मारपीट

रिम्स हास्टल फरवरी से ही मारपीट को लेकर अक्सर चर्चा में है। यहां अक्सर स्टूडेंट्स भिड़ रहे हैं। फरवरी में हुई मारपीट को लेकर तो हास्टल भी खाली करा दिया गया था। कई दिनों बाद नए सिरे से स्टूडेंट्स को रूम आवंटित किए गए थे। इसके बावजूद हास्टल में रविवार को स्टूडेंट्स के बीच बवाल हो गया।

अंतिम सोमवारी

सावन की अंतिम सोमवारी पर पहाड़ी मंदिर समेत सिटी के विभिन्न मंदिरों में भोले बाबा को जलाभिषेक किया जाएगा।

बुक फेयर

कचहरी चौक स्थित जयपाल सिंह स्टेडियम के पास स्थित टाउन हॉल में बुक फेयर में बच्चों के लिए कई इवेंट्स होंगे।

गीता प्रवचन

चिन्मय मिशन की ओर से आश्रम परिसर में शाम म्.फ्0 बजे से 8.00 बजे तक गीता के अध्याय के मुख्य श्लोकों पर प्रवचन होगा। इसमें काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे। इसका समापन ख्9 अगस्त को होगा।