GORAKHPUR: 12वीं पास करने के बाद हर स्टूडेंट की एक ही चाहत होती है, नेम, फेम विथ मनी। लेकिन यह सपने तभी साकार होते हैं जब स्टूडेंट्स ईमानदारी के साथ पढ़ाई करते हुए अपने लक्ष्य को पाने के लिए जी जान से जुटे हों। डीडीयूजीयू में आयोजित कॅरियर चौपाल में आए सैकड़ों स्टूडेंट्स मन में तमाम सवाल लिए पहुंचे। जहां विभिन्न क्षेत्रों के एक्सप‌र्ट्स ने उनके कॅरियर की उड़ान की जिज्ञासा को शांत किया।

एक्सप‌र्ट्स ने दिए टिप्स

डीडीयूजीयू की तरफ से कॅरियर चौपाल का आयोजन गुरुवार को किया गया। मेधा कॅरियर सेंटर की तरफ से यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स के लिए ऑर्गनाइज किए गए प्रोग्राम में डिफरेंट डिपार्टमेंट के स्टूडेंट्स ने कॅरियर को लेकर विभिन्न क्षेत्र से आए एक्सप‌र्ट्स से सवाल पूछे। स्टूडेंट्स के मन में उमड़ने वाले सवालों के जवाब भी एक्सप‌र्ट्स की हेल्प डेस्क पर विस्तृत रूप से दिए गए। चौपाल में आए जिला उद्यान अधिकारी बलजीत सिंह ने एग्रीकल्चर में कैसे कॅरियर बना सकते हैं, इस बारे में साइंस स्ट्रीम के स्टूडेंट्स को गुरुमंत्र दिया। वहीं रिलायंस ट्रेंड्स के श्याम सिंह ने भी स्टूडेंट्स के सवालों के जवाब दिए। वहीं फाइनेंस से जुड़े रविंद्र प्रजापति ने स्टूडेंट्स को फाइनेंस के सेक्टर में कॅरियर बनाने में मदद के लिए एडवाइज दी। मेधा सेंटर को-ऑर्डिनेटर स्वाति सिंह ने बताया कि इस चौपाल में सैकड़ों स्टूडेंट्स को कॅरियर से संबंधित जानकारी दी गई। इस बीच स्टूडेंट्स के जितने भी डाउट्स थे, उन्हें दूर किया गया। इस मौके पर उत्कर्ष द्विवेदी, सोनाली अवस्थी, पूनम वर्मा, हर्षित मिश्रा, उन्नति, वस्तला व परितोष आदि मौजूद रहे।