इन स्कूलों में बंट चुके है फॉर्म

सिटी के आईएससीई बोर्ड के सेंट पॉल चर्च कॉलेज, सेंट क्लेयर्स सीनियर सेकंडरी, सेंट एंथनी, सेंट फेलिक्स व सेंट पेट्रिक्स में फार्म बांटे जाते है। जिनमें प्रवेश प्रक्रिया भी दिसंबर फस्र्ट वीक से स्टार्ट हो चुके है।

इनमें बंटने हैं फॉर्म

सेंट फ्रांसिस वजीरपुरा में 150 सीट के लिए 30 नवंबर को, सेंट कानरेड्स में 11 जनवरी को 160 सीट के लिए,  व सेंट जॉर्जेज में 150 सीट के लिए फार्म बांटे जाएंगे।

15 से बंटेंगे फॉर्म

जीडी गोयनका में नर्सरी क्लास के लिए 36 सीट हैं जिसमें फार्म बंटना शुरु हो चुके है। होली पब्लिक स्कूल, प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल, सेंट एंड्रूज पब्लिक स्कूल बल्केश्वर रोड, आगरा पब्लिक स्कूल, ऑल सेंट स्कूल सहित अन्य स्कूलों में 15 जनवरी से नर्सरी क्लास के लिए फार्म की बिक्री की जाएगी। हर स्कूल में 150 स्टूडेंट्स एडमिशन ले सकते है।

आईएससीई नहीं तो सीबीएसई सही

अपने बच्चे का नर्सरी क्लास में एडमिशन कराने के लिए आगराइट्स की पहली पसंद आईएससीई के स्कूल हैं, उसके बाद सीबीएसई की ओर रुख करते हैं। पेरेंट्स की नजरों में सीबीएसई बोर्ड के स्कूलों में भी पहली पसंद में वह स्कूल होते हैं जिनका स्टैंडर्ड काफी हाई लेवल का है।

National News inextlive from India News Desk