- अब तीन साल में कोर्स छोड़ने पर मिलेगी बीबीए की डिग्री

- अभी तक एमबीए फाइव ईयर में एडमिशन लेने पर स्टूडेंट्स मिलती थी केवल इंट्रीग्रेडेट डिग्री

LUCKNOW : लखनऊ यूनिवर्सिटी ने एमबीए फाइव ईयर में स्टूडेंट्स को बीच सेशन में कोर्स छोड़ने की छूट दे दी है। अब स्टूडेंट्स चाहे तो तीन साल पर कोर्स छोड़ सकते हैं। एलयू उन्हें तीन साल पर बैचलर डिग्री दे देगा। अभी तक इंट्रीग्रेटेड कोर्स होने के बाद भी स्टूडेंट्स को बीच में कोर्स छोड़ने की अनुमति नहीं दी जाती थी।

बीबीए की मिलेगी डिग्री

एलयू के प्रति कुलपति प्रो। राज कुमार सिंह ने बताया कि इसके लिए एलयू वीसी ने अपनी सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। अब पूरे मामले को विभाग के बोर्ड ऑफ स्टडीज से पास कराकर कार्य परिषद में रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि एमबीए फाइव ईयर में स्टूडेंट्स तीन साल पर कोर्स छोड़कर जा सकते हैं। एलयू उन्हें बीबीए की डिग्री देगा। यह नियम बीते बैच व इस साल एडमिशन लेने वाले सभी स्टूडेंट्स पर लागू होगा। वहीं जो स्टूडेंट्स पांच साल पर कोर्स छोड़ेंगे उसे ग्रेजुएशन के साथ एमबीए की डिग्री दी जाएगी, जो इंट्रीग्रेटेड होगी।