GORAKHPUR:

डीडीयूजीयू ने अपने स्टूडेंट के लिए कोरोना संकट के कारण चल रहे लॉकडाउन के दौरान अध्ययन सुविधा के लिए विशेष ई- कंटेंट तैयार करने का निर्णय लिया है। ई-कंटेंट यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर अवलेबल होगी ताकि परिसर ही नहीं इससे रिलेटेड महाविद्यालयों के स्टूडेंट्स को भी इसका लाभ मिल सके।

वीसी प्रो। विजय कृष्ण सिंह ने इस संबंध में आवश्यक निर्देश जारी किए हैं। यह जानकारी देते हुए ई-पाठशाला तथा नेशनल मिशन ऑन एजुकेशन थ्रो आईसीटी के यूनिवर्सिटी कोआर्डिनेटर प्रो। हर्ष कुमार सिन्हा ने बताया की वर्तमान में यूनिवर्सिटी में पीजी सेकेंड और फोर्थ सेमेस्टर की क्लासेज चल रही है। लेकिन कोरोना संकट के चलते पिछले सप्ताह से क्लासेज स्थगित है और यह डेट आगे बढ़ सकती है।

व्हाट्सएप की ले रहे मदद

हालांकि स्टूडेंट इस अवधि में अपनी पुस्तकों और अन्य सामग्रियों की सुविधा ले रहे हैं। लेकिन क्लास में टीचर्स द्वारा दिए जाने वाले व्याख्यान या विशेष अध्ययन सामग्री उन तक नहीं पहुंच पा रही है। उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी के भौतिकी तथा गणित विभाग सहित कुछ विभागों के अध्यापकों द्वारा व्हाट्सएप पर स्टूडेंट की हेल्प के लिए इस प्रकार की सामग्री अवेलबल कराई जा रही है। अभी इसकी सुविधा केवल उस व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल स्टूडेंट को ही मिल पा रही है। उन्होंने कहा कि आवश्यकता इस बात की है कि इस दायरे को और बड़ा किया जाए ताकि परिसर से बाहर के स्टूडेंट भी इस सामग्री का यूज कर सकें।

टीचर्स को भेजी गाइडलाइन

प्रो। सिन्हा ने बताया कि इस संबंध में सभी टीचर्स को उनके ई-मेल पर विस्तृत गाइडलाइंस भेजी जा रही हैं। टीचर्स मुख्य रूप से सेकेंड और फोर्थ सेमेस्टर के स्लैबस पर केंद्रित अपने द्वारा तैयार ऑडियो लेकर, पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन, पीडीएफ कंटेंट तथा वीडियो लेक्चर दिए गए ई-मेल पर प्रेषित करेंगे। जिससे आवश्यक टैग के साथ यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा।

वेबसाइट पर डालेंगे ई-कंटेंट

वीसी प्रो। वीके सिंह ने बताया कि पीएम ने अभी 21 दिन के राष्ट्रीय लॉकडाउन की घोषणा की है। हम अपने स्टूडेंट के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

इसके लिए हम अपने एक्सपर्ट्स टीचर्स से प्रभावशाली ई-कंटेंट तैयार कराकर वेबसाइट पर अवेलबल कराएंगे।

बॉक्स-

प्रो। चंद्रशेखर बने विधि विभाग के अधिष्ठाता

बुधवार को यूनिवर्सिटी में विधि संकाय के अधिष्ठाता पद का कार्यभार विभाग के वरिष्ठ आचार्य प्रो। चंद्रशेखर ने ग्रहण किया। उन्होंने अपना कार्यभार विधि विभाग के वर्तमान अध्यक्ष एवं अधिष्ठाता प्रो। जितेंद्र मिश्रा से ग्रहण किया। ये बता दें, प्रो। चंद्रशेखर ने सन 1998 में यूनिवर्सिटी के लॉ डिपार्टमेंट में सहायक आचार्य के तौर पर ज्वाइन किया था। प्रो। चंद्रशेखर कॉमर्स डिपार्टमेंट के विशेषज्ञ हैं। उन्होंने पदभार ग्रहण करते हुए कहा कि विभाग में शैक्षणिक माहौल बनाना एवं शोध की गुणवत्ता को बढ़ाना ही उनकी प्राथमिकता होगी। यूनिवर्सिटी के प्रति कुलपति प्रो। हरिशरण, प्रो। जितेंद्र मिश्र, प्रो। अहमद नसीम, प्रो। अरविंद कुमार मिश्र, मीडिया प्रभारी प्रो। अजय कुमार शुक्ल, प्रो। विनोद कुमार सिंह, प्रो। संदीप दीक्षित, प्रो। परमहंस पाठक, प्रो। वी.एस.वर्मा, प्रो। कमलेश कुमार, प्रो। हर्ष सिन्हा, प्रो। प्रदीप यादव, प्रो। एस एन चतुर्वेदी, प्रो। एम सी गुप्ता, प्रो। आर एन चौधरी, प्रो। सुशील कुमार, प्रो। धनंजय कुमार, प्रो। डी.एन। यादव, प्रो। उमेश नाथ त्रिपाठी, प्रो। मुकुंद शरण त्रिपाठी, डॉ। आशीष कुमार शुक्ला, डॉ। अभय चन्द मल्ल, डॉ। टीएन मिश्र, डॉ। ओम प्रकाश सिंह, डॉ। वेद प्रकाश राय, डॉ। शैलेश कुमार सिंह, डॉ। सुमन लता, डॉ। वन्दना सिंह, डॉ। रजनीश श्रीवास्तव, डॉ। हरिश्चंद्र पांडेय, डॉ। मनीष राय, डॉ। शिव पूजन सिंह, डॉ। आलोक कुमार, डॉ। मनीष पाण्डेय समेत सभी टीचर्स ने बधाई एवं शुभकामना दी।