-अंजलि मिश्रा और ऋषभ तिवारी का हुआ चयन

-एमएमएमयूटी वीसी ने दी बधाई

-एमएमएमयूटी की बड़ी उपलब्धि

एमएमएमयूटी के दो स्टूडेंट को भारतीय प्रबंध संस्थान, इंदौर में दाखिला मिला है। यूनिवर्सिटी के केमिकल इंजीनियरिंग विभाग में बीटेक अंतिम वर्ष में अध्ययनरत अंजलि मिश्रा और ऋषभ तिवारी को देश के प्रतिष्ठित संस्थान आईआईएम इंदौर में पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन मैनेजमेंट में प्रवेश मिला है। केमिकल इंजीनियरिंग विभाग के अध्यक्ष डॉ। विठ्ठल एल। गोले ने जानकारी देते हुए बताया कि आईआईएम कोजीकोड द्वारा सभी आईआईएम में प्रवेश के लिए नवंबर 2019 में आयोजित प्रतिष्ठित परीक्षा 'कैट-2019' में ऋषभ और अंजलि ने अच्छा प्रदर्शन किया था। इस परीक्षा में ऋषभ को 93.52 जबकि और अंजलि को 91.69 परसेंटाइल हासिल हुआ था। जिसकी बदौलत दोनों विद्यार्थियों को आईआईएम इंदौर में प्रवेश मिला है।

अन्य कॉलेजों से भी मिल सकता है प्रवेश प्रस्ताव

इतना ही नहीं, दोनों छात्रों की रैंक को देखते हुए उन्हें अन्य आईआईएम जैसे शिलांग, रांची, उदयपुर, बोधगया, अमृतसर और विशाखापत्तनम से भी प्रवेश के प्रस्ताव मिलने की संभावना है। डॉ। गोले ने उनकी प्रशंसा करते हुए कहा कि दोनों छात्र पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी अच्छे हैं। अंजलि विश्वविद्यालय की छात्र क्रिया कलाप परिषद की सक्रिय सदस्य हैं जबकि ऋषभ पिछले वर्ष संयुक्त राष्ट्र संघ के मुख्यालय न्यूयॉर्क में आयोजित संयुक्त राष्ट्र आर्थिक एवं सामाजिक परिषद् यूथ फोरम में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। उन्हें सतत विकास को बढ़ावा देने की दिशा में कार्य करने के लिए बहुत से पुरस्कार मिले है। एमएमएमयूटी के कुलपति प्रो। श्री निवास सिंह ने दोनों को सफलता पर बधाई दी है। दोनों विद्यार्थियों ने अपनी सफलता के लिए माता पिता, केमिकल इंजीनियरिंग विभाग के शिक्षकों एवं विवि के कुलपति प्रो। श्री निवास सिंह के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है।