देखिए मध्‍य प्रदेश में नकल की पांच तस्‍वीरें,सेंटर इंचार्ज भी करा रहे नकल
1- मध्यप्रदेश के दमोह जिले में परीक्षा के दौरान बेखौफ नकल करवाई गई। स्टूडेंट्स गाइड सामने रखकर नकल कर रहे थे और एग्जामिनर चुपचाप उन्हें नकल करते देख रहा था।

देखिए मध्‍य प्रदेश में नकल की पांच तस्‍वीरें,सेंटर इंचार्ज भी करा रहे नकल
2- मामले में चौंकाने वाली बात यह है कि इन परीक्षाओं में ड्यूटी करने वाले शिक्षक और सेंटर इंचार्ज भी खुलेआम नकल करा रहे थे।

देखिए मध्‍य प्रदेश में नकल की पांच तस्‍वीरें,सेंटर इंचार्ज भी करा रहे नकल
3- सभी स्टूडेंट्स के पास नकल के लिए गाइडें थीं। वे बेहिचक नकल कर रहे थे। उन्हें किसी का खौफ नहीं था। इतना ही नहीं कई स्टूडेंट्स एक-दूसरे की कापियां सॉल्व कर रहे थे।

देखिए मध्‍य प्रदेश में नकल की पांच तस्‍वीरें,सेंटर इंचार्ज भी करा रहे नकल
4- केंद्र के जिस रूम में एग्जाम चल रहा था। उनकी खिड़कियों के पास चार पहिया वाहन खड़े किए गए थे। इन वाहनों में परीक्षार्थियों की गाइडें रखी हुई थीं। जैसे ही कोई अधिकारी यहां पर निरीक्षण करने आता है गाइडें तुरंत चार पहिया वाहन या ड्यूटी कर रहे शिक्षक को थमा दी जाती थीं।

देखिए मध्‍य प्रदेश में नकल की पांच तस्‍वीरें,सेंटर इंचार्ज भी करा रहे नकल
5- भोज ओपन यूनिवर्सिटी के बीएससी थर्ड ईयर का फिजिक्स-1, बीएससी थर्ड ईयर का बायोलॉजी-1, बीए थर्ड ईयर समाजशास्त्र एवं बीएससी फर्स्ट एवं सेकंड ईयर के पेपर थे। दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक बीएससी और बीए थर्ड ईयर के पेपर थे।
देखिए मध्‍य प्रदेश में नकल की पांच तस्‍वीरें,सेंटर इंचार्ज भी करा रहे नकल
6- छात्र आंसर शीट के नीचे गाइड के पन्ने रख कर नकल कर रहे थे।
देखिए मध्‍य प्रदेश में नकल की पांच तस्‍वीरें,सेंटर इंचार्ज भी करा रहे नकल
7- बुधवार को सुबह पाली में 9 बजे से 12 बजे तक बीएससी और बीए फर्स्ट एवं सेकंड ईयर का पेपर था। दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक बीएससी और बीए थर्ड ईयर के पेपर में खुल कर छात्रों ने नकल की।

National News inextlive from India News Desk