- सीसीएस यूनिवर्सिटी के दुर्गाभाभी ग‌र्ल्स हॉस्टल की छात्राओं ने खाने को लेकर हंगामा किया।

Meerut : सीसीएस यूनिवर्सिटी के दुर्गाभाभी हॉस्टल की छात्राओं ने बुधवार को खराब खाने को लेकर काफी आक्रोश दिखाया। गुस्साई छात्राओं ने यूनिवर्सिटी के वीसी आवास पर हंगामा किया। छात्राओं का आरोप था हॉस्टल के मेस में उन्हें बहुत ही खराब खाना परोसा जा रहा है। जिससे कई बार छात्राएं बीमार भी हुई हैं। शिकायत करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं करता है।

वीसी ने जोड़े हाथ

बुधवार को दुर्गाभाभी हॉस्टल की छात्राओं खासा ही आक्रोश भरा हुआ था। आक्रोशित छात्राओं ने घंटों यूनिवर्सिटी पर धरना-प्रदर्शन करने के बाद वीसी के आवास पर पहुंची। छात्राओं ने वीसी के आवास पर धरना किया और खूब नारेबाजी की। प्रदर्शन में मौजूद छात्र व छात्राओं ने चीफ वार्डन को मुंह काला करने की भी धमकी दे डाली थी। इस दौरान छात्र नेता मनीष सिंह ने कहा कि जितना गंदा खाना वह छात्राओं को खिलाती है चीफ वार्डन खाए और अपने परिवार को खिलाए तब पता लगेगा। इतना ही नहीं छात्रों ने वार्डन से कहा कि वह कसम खाए की ठेकेदार से पैसे नहीं खाती है। वार्डन जयमाला और चीफ वार्डन ने कसम नहीं खाई तो उतेजित छात्राओं ने बताया की जयमाला खाने का विरोध करने पर रेस्टीकेट और बाहर से उठवाने की धमकी देती है। माहौल बिगड़ते देख भरी पुलिस फोर्स और वीसी ने छात्राओं के आगे हाथ जोड़ते हुए समस्या का जल्द समाधान दिलाने का आश्वासन दिया। इस धरने के दौरान मनीष सिंह, शंभू, रविंद्र, श्रेया सहित आदि मौजूद रहे।