- कई दिनों से हॉस्टल में गड़बड़ाई है पीने के लिए पानी की व्यवस्था

-शिकायत पर नहीं हुई सुनवाई, गुस्साए स्टूडेंट्स ने आरयू प्रशासन भवन पर दिया धरना

बरेली:

आरयू के नवीन छात्रावास में पानी पीने के पानी की समस्या को लेकर वेडनसडे छात्रों ने विरोध कर दिया। गुस्साएं छात्र आरयू वीसी प्रो। अनिल शुक्ल का घेराव करने पहुंच गए। हालांकि वीसी नहीं मिले, फिर छात्रों ने प्रशानिक भवन के बाहर धरने पर बैठ गए और नारे बाजी करने लगे। जानकारी मिलते ही वार्डन विजय बहादुर मौके पर पहुंचे और हंगामा कर रहे छात्रों को शांत कराया। इसके बाद छात्रों की समस्या को दूर करने के लिए तुरंत कवायद शुरू हो गई।

दोपहर 12 बजे के बाद हुआ विरोध

प्रशासनिक भवन के सामने धरने पर बैठे छात्रों का कहना था कि वह कई बार वार्डन से शिकायत कर चुके हैं। जिसमें वह बता चुके है कि हॉस्टल के आसपास की झांडि़यां साफ की जाएं, क्योंकि झांडियों से निकलकर सांप कमरों में आ जाते हैं। जिससे कभी कोई हादसा हो सकता है। साथ ही कई दिनों से हॉस्टल में पानी की समस्या बनी हुई है। आरओ पानी में कॉकरोच और कीड़े आ जाते हैं। पानी पीने के लायक नहीं है, शौचालय भी साफ नहीं होता है। इन सभी समस्याओं के लिए वार्डन से कई बार शिकायत की गई। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। परेशान कैंडिडेट्स ने धरना प्रदर्शन किया तब कहीं जाकर वार्डन ने छात्रों की समस्याओं को दूर करने के लिए शाम को ही आरओ मैकेनिक को बुलाया गया। इस मौके पर छात्र नेता गजेन्द्र कुर्मी,विशाल मौर्या, अनिकेत, राजन, आंनद, संदीप आदित्य, संजय, तुषार, गौरव, दुर्गेश, सुनील कुमार, अमित गंगवार और शिवांग आदि मौजूदरहे।