- डीडीयूजीयू के बोर्ड ऑफ स्टडीज मीटिंग में 14 नये शॉर्ट टर्म कोर्सेज की मिली थी मंजूरी

- प्रौढ़ सतत एवं प्रसार शिक्षा डिपार्टमेंट में इसी सेशन से शुरू होने थे नये कोर्स

GORAKHPUR: फैशन की दुनिया में कॅरियर बनाने वाले युवाओं को अभी और इंतजार करना पड़ेगा। वह इसलिए कि डीडीयूजीयू प्रशासन ने 14 ऐसे नये शार्ट टर्म कोर्सेज को लांच करने के मूड में अभी नजर नहीं आ रहा है। आलम यह है कि स्टूडेंट्स को मोटी फीस चुका कर प्राइवेट इंस्टीट्यूट का ही सहारा लेकर डिग्री हासिल करनी पड़ रही है।

इस साल नहीं होंगे लांच

पिछले कई सालों से फैशन एंड टेक्सटाइल डिजाइनिंग, इम्ब्रॉयडरी एंड टेक्सटाइल डिजाइनिंग व टेक्सटाइल प्रिंटिंग जैसे शॉर्ट टर्म कोर्सेज की डिमांड चलती चली आ रही थी। इसके अलावा टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में कंप्यूटर प्रोग्रामिंग इन जावा, कंप्यूटर प्रोग्रामिंग इन बीबी डॉट नेट आदि कोर्सेज की मांग थी। इन्हीं सब मांगों को लेकर पिछले कई सालों से प्रौढ़ सतत एंड प्रसार शिक्षा विभाग की तरफ से भी डिमांड होती रही है। इन्हीं सब डिमांड को देखते हुए डीडीयूजीयू वीसी प्रो। अशोक कुमार ने शॉर्ट टर्म कोर्सेज की लिस्ट बनवाई और कुल 14 शार्ट टर्म कोर्सेज के संचालन के लिए अपनी सहमति जाहिर की। आठ महीने से उपर हो गए, लेकिन इस रोजगार परक पाठ्यक्रम को लेकर मामला फाइलों में बंद हो गए।

मिलेगा इन कोर्सेज का फायदा

मजे की बात यह है कि फैकेल्टी ऑफ एजुकेशन डिपार्टमेंट के तत्कालीन डीन प्रो। लाल जी त्रिपाठी ने इन 14 नए कोर्सेज को बोर्ड ऑफ स्टडीज की मीटिंग में पास कर दिया था। इन कोर्सेज को स्कील डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत लांच किया जाना है। तत्कालीन डीन ने बताया था कि इन नए कोर्सेज को इस सेशन से ही शुरू कराए जाने का वादा किया था, लेकिन डीन पद से इस्तीफा देने के बाद से शॉर्ट टर्म कोर्स को लेकर किसी भी जिम्मेदार ने सुधि नहीं ली।

12 वीं पास स्टूडेंट्स ले सकते हैं दाखिला

वहीं प्रौढ़ सतत एवं प्रसार शिक्षा विभाग के समन्वयक डॉ। एके दीक्षित ने बताया कि शॉर्ट टर्म कोर्सेज में 12 वीं पास स्टूडेंट्स एडमिशन ले सकेंगे।

नेम ऑफ कोर्स कोर्स ड्यूरेशन निर्धारित सीट

सर्टिफिकेट कोर्स इन आफिस आटोमेशन 03 60

सर्टिफिकेट कोर्स इन डीटीपी 03 60

कंप्यूटर प्रोग्रामिंग इन सी++ 03 60

कंप्यूटर प्रोग्रामिंग इन जावा 03 60

कंप्यूटर प्रोग्रामिंग इन बीबी डाट नेट 03 60

डिप्लोमा इन कंप्यूटर अप्लीकेशन 12 60

डिप्लोमा इन कंप्यूटर हार्डवेयर मेंटेनेंस एंड नेटवर्क 12 60

एडवांस डिप्लोमा इन कंप्यूटर अप्लीकेशन 12 60

डिप्लोमा इन फैशन एंड टेक्सटाइल डिजाइनिंग 12 60

सर्टिफिकेट कोर्स इन इम्ब्रायडरी एंड टेक्सटाइल डिजाइनिंग 06 60

सर्टिफिकेट कोर्स इन टेक्सटाइल प्रिंटिंग 03 60

सर्टिफिकेट कोर्स इन कूकरी एंड बेकरी 06 60

सर्टिफिकेट कोर्स इन पर्सनाल्टी डेवलपमेंट एंड ब्यूटी कल्चर 03 60

सर्टिफिकेट कोर्स इन मोबाइल रिपेयरिंग एंड मेंटनेंस 03 60

शॉर्ट टर्म कोर्सेज को लेकर मीटिंग होनी है, मीटिंग के बाद डिसाइड होगा आगे क्या करना है।

प्रो। अशोक कुमार, वीसी, डीडीयूजीयू