- भदोही से सीतापुर हुआ था ट्रांसफर

- जानकीपुरम सहारा एस्टेट स्थित साढू के घर में किया सुसाइड

लखनऊ (ब्यूरो)। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ। परिवारीजनों का कहना है कि मृतक धर्मेंद्र का हाल ही में भदोही से सीतापुर पीएसी में ट्रांसफर हुआ था। जिसकी वजह से वह डिप्रेशन में था।  

अधिकारियों से कर रहा था मिन्नतें

इंस्पेक्टर जानकीपुरम मोहम्मद अशरफ के मुताबिक, गाजीपुर के सद्दोपुर गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार भदोही में एएसआई मिनिस्टीरियल के पद पर तैनात था। कुछ दिनों पहले उसका ट्रांसफर सीतापुर पीएसी हो गया था। ट्रांसफर होने से धर्मेंद्र बेहद परेशान था। परिवारीजनों ने बताया कि ट्रांसफर रुकवाने के लिये धर्मेंद्र लगातार अफसरों के चक्कर लगाकर उनसे मिन्नतें कर रहा था। 10 दिन पहले धर्मेंद्र पत्नी नीतू के साथ सहारा एस्टेट के न्यू बहार कॉलोनी निवासी साढू दयाशंकर के घर आया था।

कमरा बंद कर लगाई फांसी

परिवारीजनों ने बताया कि  धर्मेंद्र ने सोमवार सुबह कमरे को अंदर से बंद कर फांसी लगा ली। पत्नी नीतू उसे चाय देने गई तो दरवाजा भीतर से बंद था। काफी देर तक दस्तक देने के बावजूद जब दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा और भीतर दाखिल हुई। जहां धर्मेंद्र का शव पंखे में लगे फंदे से लटक रहा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। इंस्पेक्टर जानकीपुरम ने बताया कि परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है।

lucknow@inext.co.in

National News inextlive from India News Desk