- 300 स्टूडेंट्स को दूसरे कॉलेजों में शिफ्ट करने के प्रस्ताव को सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी

सुभारती मेडिकल कॉलेज पर गुमराह करने के मामले में 5 करोड़ जुर्माना

देहरादून,

श्रीदेव सुमन सुभारती मेडिकल कॉलेज के 300 एमबीबीएस स्टूडेंट्स को अन्य मेडिकल कॉलेजों में शिफ्ट के राज्य सरकार के प्रस्ताव को सुप्रीम कोर्ट ने मंजूरी दे दी है। कोर्ट ने मेरिट के आधार पर स्टूडेंट्स को शिफ्ट करने का आदेश दिया है। इसके अलावा अदालत को गुमराह करने पर मेडिकल कॉलेज पर 5 करोड़ रुपये का अर्थदंड भी लगाया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने अगले 2 वर्षो तक दाखिले पर भी रोक लगा दी है।

राज्य सरकार का प्रस्ताव मंजूर

सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए आदेश दिया है कि मेडिकल कॉलेज प्रत्येक स्टूडेंट को एक लाख रुपये मुआवजे के साथ शुल्क वापस करे। वर्तमान में यहां दो वर्ष के छात्र अध्ययनरत हैं। प्रत्येक वर्ष 75 स्टूडेंट्स को सरकारी व 75 को मैनेजमेंट कोटे के तहत दाखिला दिया गया है। इनकी शिफ्िटग का फॉर्मूला सरकार पहले ही तय कर चुकी है।