- 4.92 लाख हैं मेरठ में कुल राशन कार्ड

- 23,99,651 हैं कुल यूनिट

- 9227 बनें हैं अंत्योदय राशन कार्ड

- 2 रुपये प्रति किलो गेहूं मिलता है प्रति यूनिट

- 15 रुपए प्रति किलो है गेहूं का बाजार भाव

- 3 रुपये प्रति किलो चावल मिलता है प्रति यूनिट

- 20 रुपए प्रति किलो है चावल का बाजार भाव

- 35 किलो खाद्यान्न मिलता है प्रति राशन एक महीने में

- 2,21,400 राशन कार्ड ही आधार कार्ड से लिंक हो सके

- 45 फीसदी ही राशन कार्ड आधार कार्ड से लिंक हो सके

- बागपत व फैजाबाद में चलाया गया था पायलेट प्रोजेक्ट

- जल्द से जल्द राशन कार्डो को आधार कार्ड से लिंक करने के निर्देश

Meerut । गैस सिलेंडर की तरह अब राशन की सब्सिडी में आपके खातों में पहुंचेगी। प्रदेश सरकार जल्द ही इस योजना को शुरू करने जा रही है। पायलेट प्रोजेक्ट के तौर पर प्रदेश के दो जिलों में यह योजना शुरू की गई थी। इसमें बागपत जिले की खेकड़ा तहसील तथा फैजाबाद जिले की अयोध्या तहसील में यह योजना सफल रही। सरकार ने सभी जिलों को आदेश दिए है कि जल्द से जल्द राशन कार्डो को आधार कार्ड से लिंक करें।

सरकार ने अभी दो जिलों में यह प्रयोग किया था। जोकि सफल रहा है। अब जल्द ही सभी जिलों में यह योजना लागू की जाएगी। गैस की तरह राशन की सब्सिडी पर लाभार्थियों के खातों में जाएगी।

जितेंद्र कुमार, एआरओ जिला आपूर्ति विभाग