GORAKHPUR: मंडलीय कारागार में सोमवार दोपहर डीएम और एसएसपी के अचानक छापा मारने से अफरा-तफरी मच गई। जेल बंद कैदियों व बंदियों के पास से पॉकेट डायरी और कुछ लोगों के नाम, पते लिखे कागज मिले हैं। इसकी जांच क्राइम ब्रांच को दी गई है। अधिकारियों ने हर बैरक का निरीक्षण किया। इस दौरान कैदियों में हड़कंप मचा रहा। सोमवार दोपहर करीब 1.45 बजे दो एडिशनल एसपी के साथ पुलिस की टीम जेल पहुंची। करीब 30 मिनट बाद डीएम के विजयेंद्र पांडियन और एसएसपी शलभ माथुर भी पहुंचे। फिर जेल के अंदर एक-एक बैरक में तलाशी ली गई।

जेल सूत्रों के मुताबिक, करीब दो घंटे तक तलाशी चली। एक बैरक से सटे बाउंड्री के पास से पॉकेट डायरी और कुछ लोगों के नाम, पते लिखे कागज मिले हैं। इसकी जांच के दौरान क्राइम ब्रांच की टीम ने एक बंदी से किसी शार्प शूटर के बारे में पूछताछ भी की है। हालांकि एसएसपी शलभ माथुर ने बताया कि जेल की गहनता से जांच की गई, लेकिन किसी तरह की कोई आपत्तिजनक चीजें नहीं मिली।