नई दिल्ली (एएनआई)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र सरकार को घेरा है। राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि कोरोना वायरस संकट के मद्देनजर अचानक लाॅकडाउन असंगठित वर्ग के लिए मौत की सजा साबित हुई है। कांग्रेस नेता ने एक ट्वीट में कहा, अचानक बंद होना असंगठित वर्ग के लिए मौत की सजा साबित हुआ। वादा 21 दिनों में कोरोना खत्म करने का था, लेकिन करोड़ों नौकरियां और छोटे उद्योग खत्म हो गए। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा लगाए गए लाॅकडाउन को भी जनविरोधी करार दिया।

मोदी सरकार ने भारतीय अर्थव्यवस्था को कैसे नष्ट किया

कांग्रेस नेता ने अपनी नई सीरीज मोदी सरकार ने भारतीय अर्थव्यवस्था को कैसे नष्ट किया शीर्षक के चौथे वीडियो में कहा कि गरीबों को कांग्रेस की प्रस्तावित NYAY योजना की तर्ज पर मौद्रिक हैंडआउट्स के साथ सहायता करने की आवश्यकता है। असंगठित क्षेत्र में नियोजित गरीब आबादी दैनिक आय पर निर्भर करती है। सरकार ने उन पर कोरोना वायरस-प्रेरित लॉकडाउन के साथ हमला किया।

कुछ अमीर लोगों पर कर लगाने का फैसला किया

कांग्रेस पार्टी ने हमेशा कहा कि एनवाईएवाई योजना की तर्ज पर प्रत्येक गरीब व्यक्ति को मौद्रिक शब्दों में सहायता दी जानी चाहिए। सरकार ने ऐसा नहीं किया। सरकार ने इसके बजाय कुछ अमीर लोगों पर कर लगाने का फैसला किया।31 अगस्त को जारी सीरीज के पहले वीडियो में, पूर्व कांग्रेस प्रमुख ने आरोप लगाया कि एनडीए सरकार पिछले 6 वर्षों में अनौपचारिक क्षेत्र पर हमला कर रही है।

लॉकडाउन अनौपचारिक क्षेत्र को नष्ट करने के लिए

राहुल गांधी ने कहा कि गलत जीएसटी और लॉकडाउन इस क्षेत्र को नष्ट करने के लिए है। कांग्रेस नेता पिछले कुछ दिनों से वीडियो की सीरीज में केंद्र की आर्थिक नीतियों और कोविड-19 स्थिति को संभालने की आलोचना कर रहे हैं। 7 सितंबर को उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया था कि देश मोदी सरकार की तरह कई आपदाओं का सामना कर रहा है। इसमें एक अनावश्यक निजीकरण है।

National News inextlive from India News Desk