-मौके पर मौजूद स्टाफ ने पकड़कर महिला थाना पुलिस के किया सुपुर्द

-आवास न मिलने व अन्य समस्याओं से थी परेशान

BAREILLY: सरकारी आवास और पट्टा न मिलने से परेशान महिला ने आत्मघाती कदम उठा लिया। महिला एक पुडि़या में जहरीला पदार्थ लेकर अपने दो बच्चों के साथ डीएम ऑफिस में पहुंच गई। वह गेट के अंदर डीएम के सामने पहुंच गई और पुडि़या खोलकर जहर खाने लगी। उसे ऐसा करते देख वहां मौजूद स्टाफ और पुलिसकर्मी अलर्ट हो गए और उसे पकड़ लिया। उसे महिला थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया। उसके खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की गई है। वहीं डीएम ने उसकी समस्या का जल्द हल निकालने के आदेश दिए हैं।

लगातार लगा रही थी चक्कर

शेरगढ़ ब्लॉक के बैरमनगर गांव की रहने वाली सोनी पत्‍‌नी राजेश का आरोप है कि उसे प्रधान ने सरकारी आवास नहीं दिलाया। उसका जो पट्टा था, वह भी नहीं मिला है। आवास और पट्टा दिलवाने की गुहार लेकर वह लगातार अधिकारियों के यहां चक्कर लगा रही है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। वह एक बार पहले भी डीएम के सामने पेश हो चुकी थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके चलते उसने जान देने का प्रयास किया। वहीं महिला थाना प्रभारी ने जब जांच की तो बताया गया कि महिला को आवास मिला है लेकिन उसमें कुछ काम बाकी है। फिलहाल उसका 151 में चालान कर दिया गया है।

महिला परेशान नजर आ रही थी। उसकी समस्या का समाधान करने के आदेश दिए हैं।

वीरेंद्र कुमार सिंह, डीएम बरेली