रैगिंग का अंदेशा
पुलिस के अनुसार मंत्री का बेटा आदर्श ग्वालियर के सिंधिया स्कूल के आठवीं में पढ़ाई कर रहा था. वहां दो दिनों पहले उसने आत्महत्या की कोशिश की जिसके बाद उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. उसे साउथ दिल्ली के अपोलो में भर्ती कराना पड़ा. यहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है और पुलिस का कहना है कि बयान के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी. बताया जाता है कि अपने साथ हुई घटना की शिकायत आदर्श ने स्कूल प्रशासन से की थी लेकिन उन्होंने कोई एक्शन नहीं लिया. इससे परेशान होकर छात्र ने सुसाइड करने की कोशिश की, जिसके बाद उसे गंभीर हालत में स्कूल प्रशासन ने ग्वालियर के एक हॉस्पिटल में एडमिट कराया.

सहकारिता मंत्री का बेटा
आदर्श को ग्वालियर के हॉस्पिटल से दिल्ली रेफर कर दिया गया है. जहां के अपोलो हॉस्पिटल में उसका इलाज चल रहा है. उधर बिहार से भी छात्र के पिता सहकारिता मंत्री जयकुमार अपने परिवार के साथ दिल्ली आ गये हैं. जहां पर पूरा परिवार बच्चे की देखरेख में लगा हुआ है. गौरतलब है कि सिंधिया स्कूल ग्वालियर को एजुकेशन वर्ल्ड इंडिया स्कूल रैंकिंग 2014 में देश भर के ब्वॉयज बोर्डिंग स्कूलों में दूसरे स्थान पर रखा गया था और दून स्कूल देहरादून भी तीसरे रैंक पर रहकर उसके पीछे था.

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk