पुरस्कार समारोह के दौरान हुआ हादसा

इराक की राजधानी बगदाद के दक्षिणी क्षेत्र में एक फुटबॉल मैच के बाद आयोजित ट्राफी वितरण समारोह के दौरान एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को बम से उड़ा लिया जिस कारण 30 लोगों की मौत हो गई है जबकि 71 लोग घायल बताए जा रहे हैं। आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली है। एक पुलिस अधिकारी ने न्यूज एजेंसी को बताया, " वे विजेताओं को ट्राफी वितरित कर रहे थे तभी एक आत्मघाती हमलावर ने भीड़ के बीच में खुद को उडा लिया।" यह हादसा शुक्रवार शाम करीब सात बजे हुआ।

बढ़ सकती है मृतकों की संख्या

फुटबॉल का यह मैदान राजधानी बगदाद से लगभग 40 किलोमीटर दूर इसकंदारिया के नजदीक था। शहर में शिया और सुन्नी समुदाय की मिश्रित आबादी है। वहीं चिकित्सा अधिकारियों ने कहा कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। । इराक के उत्तर और पश्चिमी इलाकों पर कब्जा जमाए बैठे आइएस आतंकियों का हमला लगातार जारी है। इस महीने के आरंभ में आइएस ने हिल्ला में हमला किया था जिसमें कम से कम 60 लोग मारे गए थे।

inextlive from World News Desk

International News inextlive from World News Desk