शांतिपूर्ण क्षेत्र है सतावरोपोल

रूस में सोमवार को पांच धमाके हुए। इनमें से तीन आत्मघाती थे। हमलावरों के निशाने पर दक्षिणी रूस के सतावरोपोल क्षेत्र का नोवेसलत्सिक पुलिस स्टेशन था। हमले में आम नागरिकों और पुलिस को किसी नुकसान की खबर नहीं है। यह इलाका काफी शांतिपूर्ण माना जाता है और यहां हिंसक घटनाएं देखने को नहीं मिलती। हमले की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है। लेकिन, आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आइएस) ने सीरिया में हवाई हमलों का बदला लेने की धमकी दे रखी है। इसके कारण धमाकों के बाद सुरक्षा सख्त कर दी गई है।

तीनों आतंकी ढेर

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सर्गेई कारमाशेव ने बताया कि सुबह की बैठक के वक्त पांच धमाके हुए। तीन लोगों के खुद को उड़ाने के बाद पुलिस स्टेशन का प्रवेश द्वार बंद कर दिया गया। राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्रवक्ता दमित्री पेस्कोव ने बताया कि घटना की जांच जारी है। रायटर के अनुसार, हमलावरों में से एक ने ही खुद को उड़ाया था। रशिया टुडे ने चश्मदीदों के हवाले से बताया है कि एक हमलावर ने खुद को उड़ा लिया, जबकि दो को पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में मार गिराया। आरआइए नोवोस्ती ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि हमलावरों में से एक हाल ही में जेल से रिहा हुआ था।

आसपास के इलाकों में सक्रीय हैं इस्लामिक आतंकी

गौरतलब है कि 26 हजार की आबादी वाले जिस इलाके में ये धमाके हुए हैं वह उत्तर के ककाशस क्षेत्र से सटा है। यहां इस्लामी कट्टरपंथियों की गतिविधियां देखने को मिलती है। पिछले साल सितंबर में सीरिया में रूस के हवाई हमले शुरू होने के बाद आइएस ने उसे इसका परिणाम भुगतने की धमकी दी थी। दिसंबर में मिस्र के सिनाई में रूस का एक यात्री विमान मार गिराया गया था। इसकी जिम्मेदारी आइएस ने ली थी। हाल ही में रूस के हवाई हमलों की मदद से सीरियाई सेना पलमीरा से आतंकियों को खदेडऩे में कामयाब रही है।

inextlive from World News Desk

International News inextlive from World News Desk