सुरक्षा एजेंसी के पास हुआ धमाका

अफगानिस्तान से आ रही न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, अफगानिस्तान के शहर काबुल में आज सुबह सुरक्षा एजेंसी के पास एक जोरदार धमाका हुआ। ये आत्मघाती बम विस्फोट अफगान राष्ट्रपति निवास के पास सुबह 9 बजे के आसपास हुआ। इसका निशाना सीक्रेट सर्विस यूनिट को बनाया गया था। बताया जा रहा है कि धमाका इतना शक्तिशाली था कि आसपास कई किलोमीटर तक इसकी आवाज सुनाई दी। अफगानिस्तान मीडिया के मुताबिक इस हमले में कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई है जबकि 200 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन तालिबान ने ली है। सूत्रों के अनुसार मृतकों और घायलों की संख्या अभी और बढ़ सकती है।

हमलावर ने खुद को उड़ाया

बताया जा रहा है आत्मघाती हमलावर ने कार समेत खुद को बम से उड़ा लिया। इस दौरान हमलावर और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी भी हुई। अफगानिस्तान के आतंरिक मामलों के मंत्री सिदिक सिद्दिकी ने बताया है कि एक आत्मघाती हमलावर को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है। अफनानिस्तान पुलिस के मुताबिक तालिबान ने इस घटना की जिम्मेदारी ली है। शुरूआती जांच के बाद ये भी अनुमान लगाया गया है कि ये एक आत्मघाती हमला था। बताया जा रहा है कि जिस जगह ये हमला हुआ वो सेना का कंपाउंड था और वहां अफगानिस्तान का इंटेलिजेंस की मुख्य बिल्डिंग है। हालांकि ये हमला किसे निशाना बनाने के लिए किया गया ये अभी तक साफ नहीं है। धमाके की जगह पर भारी संख्या में पुलिसबल मौजूद है और किसी भी दूसरे संभावित आतंकी घटना को देखते हुए सुरक्षाकर्मियों को चौकन्ना रहने के निर्देश दे दिए गए हैं।

inextlive from World News Desk

International News inextlive from World News Desk