lucknow@inext.co.in

LUCKNOW: देरशाम जारी तबादला सूची के मुताबिक, जीएसओ डीजीपी डॉक्टर संजीव गुप्ता को आईजी रेंज अयोध्या बनाया गया है। इसी तरह एडीजी दूरसंचार सुजीत पांडेय को जीएसओ डीजीपी, 28 फरवरी को रिटायर हो रहे आईजी रेंज अयोध्या ओंकार सिंह को डीजीपी कार्यालय से संबद्ध किया गया है। डीआईजी जेल प्रशासन मनोज तिवारी को डीआईजी आजमगढ़ रेंज, जबकि वहां तैनात विजय भूषण को डीआईजी टेक्निकल सर्विसेज बनाया गया है। एसएसपी एटा आशीष तिवारी को एसपी जौनपुर, वहां तैनात दिनेश पाल सिंह को डीआईजी रेलवे लखनऊ, एसपी इंटेलिजेंस स्वामीनाथ को एसपी महोबा, वहां तैनात कुंवर अनुपम सिंह को सेनानायक 23वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद, एसपी फतेहगढ़ संतोष कुमार मिश्र को एसएसपी इटावा के पद पर भेजा गया है। इसी तरह एसपी भर्ती बोर्ड अनिल कुमार मिश्र को एसपी फतेहगढ़, एसएसपी इटावा अशोक कुमार त्रिपाठी को एसएसपी बदायूं, एसएसपी बदायूं अशोक कुमार तृतीय को एसपी क्षेत्रीय अभिसूचना बरेली, सेनानायक छठी वाहिनी पीएसी मेरठ वीरेंद्र कुमार मिश्र को एसपी अंबेडकरनगर के पद पर तैनात किया गया है।

कैलाश सिंह को फतेहपुर की कमान

एसपी पीटीएस गोरखपुर कैलाश सिंह को एसपी फतेहपुर के पद पर तैनात किया गया है। इसी तरह एसपी अंबेडकरनगर शालिनी को एसपी आईटेक्स यूपी 100, वहां तैनात माधव प्रसाद वर्मा को एसपी उन्नाव, जबकि इस पद पर तैनात डीआईजी हरीश कुमार को डीआईजी पीटीएस गोरखपुर बनाया गया है। एसपी फतेहपुर राहुल राज को एसपी सीबीसीआईडी लखनऊ, सेनानायक पीएसी एटा स्वामी प्रसाद को एसपी जालौन, वहां तैनात डॉक्टर अरविंद चतुर्वेदी को एसपी गाजीपुर, सेनानायक पीएसी मेरठ स्वप्निल ममगैन को एसएसपी एटा, एसपी गाजीपुर यशवीर सिंह को एसपी हापुड़, वहां तैनात संकल्प शर्मा को एसपी वीआईपी सुरक्षा मुख्यालय, एसपी पीटीएस उन्नाव पंकज कुमार को एसपी बस्ती, वहां तैनात दिलीप कुमार को डीआईजी पीटीसी सीतापुर, डीआईजी ईओडब्लू विशंभर दयाल शुक्ला को डीआईजी एसआईटी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। डीजीपी कार्यालय से संबद्ध घुले सुशील चंद्रभान को एसएसपी एसआईटी कानपुर के पद पर भेजा गया है।

IAS वीक : लोकसभा चुनाव से पहले IAS व PCS अफसरों के बीच खिंची तलवारें, जानें पूरा मामला

National News inextlive from India News Desk