- सुलेमसराय के चार युवकों के खिलाफ दर्ज कराई गई रिपोर्ट

<- सुलेमसराय के चार युवकों के खिलाफ दर्ज कराई गई रिपोर्ट

ALLAHABAD: allahabad@inext.co.in

ALLAHABAD: सुलेमसराय के बर्तन कारोबारी काशीनाथ से दो लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई है। आरोप सुलेमसराय के ही रहने वाले चार लोगों पर लगा है। काशीनाथ ने चारों युवकों के खिलाफ धूमनगंज थाने में एफआईआर दर्ज करवा दी है। हालांकि पुलिस मामले को लेनदेन का विवाद बता रही है।

भैया दूज की घटना

काशीनाथ की सुलेमसराय एरिया में बर्तन की दुकान है। दुकान के ऊपर ही उनका घर है। आरोप है कि क्फ् नवंबर की सुबह आठ बजे उनके घर पर चार युवक पहुंचे। दरवाजा भाई राजेंद्र गुप्ता की पत्‍‌नी बीनू ने खोला। आरोप है कि उनकी गर्दन पर चाकू रखकर चारों भीतर घुस आए और कहने लगे कि धनतेरस पर खूब कमाई किए हो। दो लाख रुपए दो वरना जीना हराम कर देंगे। काशीनाथ के मुताबिक चाकू लगाने वाले उनके मोहल्ले के ही अशोक, भानू, अक्षत व कल्लू थे। चारों को उन्होंने बाद में रुपए पहुंचाने का वादा कर लौटाया। शनिवार को काशीनाथ धूमनगंज थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज करवाई। काशी की तहरीर पर पुलिस ने अशोक, भानू, अक्षत व कल्लू के खिलाफ धमकी देने व रंगदारी मांगने की धाराओं में एफआईआर दर्ज करवा दी। हालांकि पुलिस कहना है कि चारों युवकों में लेनदेन को लेकर विवाद की बात सामने आई है। इस मामले में अरेस्टिंग अभी नहीं हुई है।