- सुलेमसराय के दधिकांदो मेले में देर रात तक जुटी रही भीड़

- शानदार झांकियों के प्रदर्शन ने बढ़ाई मेले में रौनक

ALLAHABAD: रंग बिरंगी लाइटों और चकाचौंध के बीच रविवार को सुलेमसराय दधिकांदो मेले में देर रात तक लोगों की भीड़ रौनक बढ़ाती रही। मेले में धूमनगंज के साथ ही आसपास एरिया से भी बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने मेले का जमकर लुत्फ उठाया। मेले की शुरुआत चीफ गेस्ट पूर्व सांसद शैलेन्द्र कुमार ने पूजन के बाद की, जिसके बाद एसपी सिटी राजेश यादव ने गणेश पूजन किया। इसके बाद भगवान गणेश, हनुमान जी और भगवान कृष्ण और बलदाऊ की सवारी चांदी के हौद पर सवार होकर निकली। जिसे देखने के लिए लोगों उमड़ पड़े। भगवान श्री कृष्ण की सवारी दधिकांदो मेले के निर्धारित मार्गो से पूरे शानोशौकत के साथ निकली।

भव्य झांकियों ने मोहा मन

सुलेमसराय के दधिकांदो मेले में झांकियों के प्रदर्शन को देखने के लिए देर रात तक लोगों की भीड़ उमड़ती रही। मेले में कुल 26 चौकियों और 25 ऊंट, 51 घुड़सवार, पांच हाथी के साथ ही एक हाथी पर रखे हौदे पर सवार होकर भगवान श्री कृष्ण और बलदाऊ की सवारी निकली। इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में लाल, पीले, नीले, हरे झंडे बैनर तथा पीएसी बैण्ड, बैरागी बैण्ड, एवन बैण्ड, संजय बैड, दिल बैण्ड भी सवारी की अगुवानी कर रही थी। इसके साथ पांच सेट झूमर लाइट, सतना मध्य प्रदेश का ढोल बैड, डांडिया नृत्य व 21 भजन गाने वाली गोपियां मेले में आए लोगों के लिए आकर्षण का विशेष केन्द्र रही। मेला कमेटी के प्रभारी सुभाष केसरवानी ने बताया कि मेले में आम लोगों के साथ ही महापौर अभिलाषा गुप्ता, अतीक अहमद, विधायक पूजा पाल, पूर्व मंत्री नरेन्द्र सिंह गौड़, समेत अन्य लोग मौजूद रहे।