क्त्रन्हृष्ट॥ढ्ढ:कलाकृति स्कूल ऑफ आ‌र्ट्स एवं कलाकृति आर्ट फाउंडेशन द्वारा डोरंडा एवं हटिया केन्द्रों के बच्चों के लिए चार दिवसीय समर आर्ट कैंप का आगाज बुधवार से हुआ. डोरंडा कन्या पाठशाला कैंपस में आयोजित इस कैंप में बच्चों ने भरपूर आनंद लिया और खेल खेल में अपनी कलात्मक क्षमता को भी नई उड़ान दी. इस अवसर पर संस्था के कार्यकारिणी सदस्यों के अलावा पेरेंट्स भी उपस्थित थे.

योग-ध्यान की दी गई जानकारी

इस कार्यक्रम में 4 से 18 वर्ष के बच्चे भाग ले रहे हैं. शिविर के शुभारम्भ में योगा विशेषज्ञ रुपाली थापा के द्वरा बच्चों को योग एवं ध्यान की जानकारी दी गयी. इसके बाद कला शिक्षक धनंजय कुमार एवं रजनी कुमारी के द्वारा बच्चों को खेल खेल में विभिन्न कलाकृतियां बनाने की कला सिखाई गयी. तीन वगरें में विभाजित शिविर में बुधवार को बच्चों ने बंगाल की पेंटिंग्स को बांस के सूप में एवं ट्राइबल मास्क बनाना सीखा. बच्चों को कोलाज मेकिंग सिखाया गया, जहां छोटे-छोटे बच्चों ने फिंगर और थम्ब पेंटिंग की. इसके अलावा सभी बच्चों के लिए मनोरंजक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां बच्चों ने जम कर मस्ती की.