- लगातार टैम्प्रेचर में हो रही बढ़ोत्तरी से बरेलियंस को हो रही परेशानी

- मौसम विभाग ने जताई आशंका, अभी एक सप्ताह आसमान से बरसेगी आग

बरेली : मौसम के तेवर लगातार तल्ख होते जा रहे हैं. सुबह से ही आसमान से आग बरस रही है जिससे बरेलियंस बेहाल नजर आ रहे हैं. सुबह से ही घर से ऑफिस जाने के लिए निकले लोग पसीने में तर बतर नजर आ रहे हैं. वही मौसम विभाग अभी एक सप्ताह तक भीषण गर्मी पड़ने की आशंका जता रहा है. मंडे को मैक्सिमम टेम्प्रेचर 41.5 डिग्री सेल्सियस तो मिनिमम टेम्प्रेचर 20.8 रिकार्ड किया गया.

दोपहर में सड़कें सूनी, शाम को गुलजार

सुबह से ही सूरज की तेजी के आगे हर कोई धराशायी नजर आ रहा है. सुबह 11 बजे के बाद आसमान से आग बरसना शुरू हो गई. रही बची कसर लू के थपेड़े पूरी कर रहे हैं. जिस कारण लोगों का घरों से बाहर निकलना दुभर हो गया है. दोपहर करीब एक बजे से शाम पांच बजे तक शहर की ज्यादातर सड़कें सूनी दिखाई दीं. शाम 5 बजे के बाद सूरज की तपिश कम होने के बाद लोगो की चहलकदमी सड़कों पर बढ़ रही है. वहीं दुकानदारों का कहना है कि जैसे-जैसे टेम्प्रेचर बढ़ रहा है हमारी आमदनी पर भी ब्रेक लग गया है. कस्टमर की संख्या कम होने के कारण बाजार बेरौनक है.

अभी और सताएगी गर्मी

मौसम विज्ञानी डॉ. एसएस कुशवाहा ने बताया कि अभी एक सप्ताह तक गर्म हवाओं के साथ भीषण गर्मी पड़ने की आशंका है.