टीम को मिला कारण  
सुनंदा की मौत के कारणों का पता लगाने के लिए जांच टीम जोर-शोर से कवायद में लगी हुई है. वहीं इस कवायद में काफी हद तक कामयाबी की ओर बढ़ चुकी  एम्स के डॉक्टरों की टीम ने एक बड़ा खुलासा किया है. टीम के अनुसार रिपोर्ट में कहा गया है कि काफी जांच-पड़ताल के बाद मालूम पड़ा है कि सुनंदा की मौत जहर की वजह से हुई थी.

विसरा की दोबारा हुई जांच 
एम्स मेडिकल बोर्ड की ओर से गठित टीम की जांच के मुताबिक तीन डॉक्टरों की टीम ने सुरक्षित विसरा की दोबारा जांच के बाद सुनंदा के शरीर में जहर के अंश के मौजूद होने की पुष्टि की है, लेकिन जहर के प्रकार का खुलासा अभी भी नहीं हो सका है. एम्स मेडिकल बोर्ड ने ये रिपोर्ट 27 सितंबर को तैयार की और 30 सितंबर को सरोजनी नगर थाने में सौंप दी.

बेडशीट और कालीन की फॉरेंसिक जांच की भी सिफारिश  
वहीं दूसरी ओर एम्स मेडिकल बोर्ड ने ये भी सिफारिश की है कि जिस बेडशीट और कालीन पर सुनंदा के मृत शरीर को रखा गया था, उसको भी फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाना चाहिए. उधर, एम्स की रिपोर्ट में ये भी खुलासा हुआ है कि सुनंदा सेहतमंद थी और उनके दिल, किडनी, लीवर और फेफड़े में किसी भी तरह की कोई बीमारी नहीं थी. इसको ध्यान में रखते में हुए दो बातें साफ हो जाती हैं कि न ही तो उन्होंने किसी तरह की कोई दवा ली होगी जिसके रिएक्ट होने की बात उठ सके और न ही तो किसी शारीरिक तकलीफ के कारण्ा उनकी जान गई.

शशि थरूर ने कुछ भी बोलने से किया इंकार  
हालांकि जब शशि थरूर से इस विसरा रिपोर्ट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कुछ भी बोलने से साफ इनकार कर दिया. उधर बीजेपी के नेता सुब्रमण्यम स्वामी पहले से ही सुनंदा की मौत पर तरह-तरह के सवाल उठाते रहे हैं. गौरतलब है कि सुनंदा पुष्कर इसी साल दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल के कमरा नंबर 345 में मृत पाई गई थीं.

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk