-पिछले 20 सालों के 4 दिसंबर में संडे को सबसे कम रहा दिन का टेम्परेचर

-1995 में 4 दिसंबर को 22 डिग्री सेल्सियस रहा था दिन का टेम्परेचर

KANPUR: मौसम के तेवरों से कानपुराइट्स को छुटकारा नहीं मिल रहा है। संडे को कोहरा कुछ कम हुआ तो गलनभरी ठंड ने लोगों को कपकंपा दिया है। संडे को गलन भरी ठंड ने को पिछले 20 सालों के का रिकार्ड तोड़ दिया। 1995 के बाद सबसे ठंडा दिन साबित हुआ। तेज धूप के बावजूद गलन भरी ठंड की वजह से डे टेम्परेचर 22 डिग्री सेल्सियस भी नहीं पहुंच सका। वहीं मिनिमम टेम्परेचर भी एक डिग्री सेल्सियस से ज्यादा गिर गया है। मौसम वैज्ञानिक की मानें तो मंडे को मिनिमम टेम्परेचर और ज्यादा गिरेगा।

नॉर्मल से 8 डिग्री कम डे टेम्परेचर

पिछले तीन दिनों से कानपुराइट्स को जबरदस्त कोहरे का सामना करना पड़ रहा था। संडे को कोहरे से कुछ राहत मिली,हालांकि धुंध बरकरार रही। जिसकी वजह से दोपहर में ही तेज धूप निकल सकी। पर पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाओं ने लोगों को सुकून नहीं लेने दिया। सीएसए मेट सेक्शन के मुताबिक डे टेम्परेचर 21.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो कि नॉर्मल से करीब 8 डिग्री सेल्सियस कम है। सर्द हवाओं की वजह से मिनिमम टेम्परेचर 13.6 से लुढ़ककर 12.2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। सीएसए के टेक्निकल वेदर ऑफिसर राजवीर सिंह ने बताया कि मंडे को उत्तर पश्चिमी हवाएं बहने की वजह से गलन बढ़ी है। मंडे को मिनिमम टेम्परेचर और भी गिरेगा।

ईयर- मैक्सि।

2016-- 21.4

2015-- 25.2

2014-- 26.4

2013-- 26.0

2012-- 26.0

2011-- 29.0

2010-- 24.6

1995-- 22.0

(मैक्सिमम, मिनिमम टेम्परेचर डिग्री सेल्सियस में है)