20 Over में बना सकी 65 run

मैच में टॉस जीतकर विजय नगर वॉरियर ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया। लेकिन, टीम ब्लू के बॉलर्स के आगे टिक नहीं सके। टीम का पहला विकेट 14 रन पर गिर गया। टीम के स्कोर में आठ ही जुड़े थे कि दूसरा विकेट भी 22 रन पर गिर गया। इसी तरह तीसरा विकेट 33 रन पर गिर गया। टीम के स्कोर में तीन रन जुड़े ही थे कि 36 रन पर चार विकेट हो गए। पूरी टीम 65 रन के स्कोर ऑल आउट हो गई। बैटिंग में टीम की इतनी डल प्रदर्शन रही कि 65 रन के स्कोर 34 रन एक्स्ट्रा से मिले। इनकी ओर से चिंटू ही सर्वाधिक 14 रन की पारी खेल सके। उनके अलावा टीम के सभी बैट्समैन फिसड्डी साबित हुए। आगरा ब्लू टीम की ओर से फिल्डिंग और बॉलिंग की गई। उदित अग्रवाल और सुमित आसवानी ने एक रन आउट किया। वहीं बॉलिंग में उदित, निशांत और सुमित ने दो-दो विकेट लेकर टीम को लोएस्ट स्कोर पर आउट कर दिया।

जीत के लिए गंवाए तीन wicket
65 रन के मामूली लक्ष्य का पीछा करने उतरी आगरा ब्लू टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। विजय नगर वॉरियर की कसी हुई गेंदबाजी के आगे ओपनिंग जोड़ी ज्यादा देर टिक नहीं सकी। इनकी शुरुआत में दो विकेट 11 रन पर गिर चुके थे। लेकिन थर्ड विकेट के लिए बैटिंग करने आए सलभ गुप्ता विभव ने शानदार बैटिंग की। 15 बॉल्स में 25 पारी खेलकर टीम जीत दिलाई। इस दौरान उन्होंने चार बाउंड्री जड़ी। मैच ऑफ द मैच संयुक्त रूप से सुमित आसवानी और सलभ गुप्ता को दिया गया। ट्रैवल ब्यूरो के ओनर सुनील गुप्ता ने उन्हें ट्राफी प्रदान की।