यूपीपीएससी, रेलवे व सीबीएसई की होंगी परीक्षाएं

ALLAHABAD: शहर में संडे को तीन बड़ी परीक्षाओं का आयोजन एक साथ होने जा रहा है। उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन, सीबीएसई एवं रेलवे की परीक्षाओं में भारी भीड़ जुटने की उम्मीद है.इसके लिए रेलवे एवं रोडवेज ने भी कमर कस ली है। उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीपीएससी) संडे व मंडे को सहायक अभियोजन अधिकारी 2015 मेंस एग्जाम का आयोजन करेगा। दो दिनों तक होने वाली यह परीक्षा इलाहाबाद एवं लखनऊ के सोलह परीक्षा केन्द्रों पर होगी। दो पालियों में 9:30 से 12:30 एवं दो से पांच बजे तक होने वाली परीक्षा में परीक्षार्थियों की संख्या साढ़े सात हजार से ज्यादा है।

तीन पालियों में होगी नेट

वहीं सीबीएसई नेट एग्जाम का आयोजन 36 सेंटर्स पर करेगा। इसमें 26 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। नेट की परीक्षा तीन पालियों में होगी। पहली पाली का पेपर सुबह साढ़े नौ से पौने ग्यारह बजे, दूसरी पाली की परीक्षा सवा ग्यारह से साढ़े बारह बजे एवं तीसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो से शाम साढ़े चार बजे तक होगी। रेलवे रिक्रुटमेंट बोर्ड भी पूर्व में स्थगित हो चुकी परीक्षा का आयोजन करेगा। विशेष भर्ती अभियान के तहत विकलांगजनो के लिए ऑनलाइन परीक्षा होगी। इसमें इलाहाबाद सहित नौ शहरों के 18 केन्द्रों पर पांच हजार से ज्यादा परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा का समय 10 से 12 एवं दो से चार बजे के बीच होगा। इलाहाबाद के पांच केन्द्रों पर करीब 1400 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।