- नोट बैन के 13 दिन बाद मार्केट में रही शहरवासियों की हलचल

- नॉवेल्टी से कुतुबखाना तक मार्केट में पांव रखने तक की नहीं थी जगह

BAREILLY:

नोट बैन के 13 दिन बीत चुके हैं। बैंकों ने कैश की किल्लत को काफी हद तक दूर कर दिया है। शहरवासियों के हाथों में 2000 रुपए के नए नोट पहुंचे, तो उन्होंने उसे खर्च करने में कोई कोताही नहीं बरती। 12 दिन से सूने पड़े मार्केट में 13 वें दिन यानि संडे को रौनक देखने को मिली। घरों से निकल कर लोगों ने अपनी पसंदीदा सामानों की जम कर परचेजिंग की। भीड़ इतनी अधिक रही कि ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई।

देर शाम तक की शॉपिंग

शॉपिंग करने वाली की भीड़ सबसे अधिक पंजाबी मार्केट, कोतवाली, घंटाघर, बड़ा बाजार, आलमगिरी गंज में रही। नॉवेल्टी चौराहा से लेकर कुतुबखाना तक सिर्फ शॉपिंग करने वाले ही दिख रहे थे। देर शाम तक लोगों ने शॉपिंग की। अधिकतर लोगों ने 2000-2000 के नोट देकर ही अपने पसंदीदा सामान खरीदा। जिस वजह से शॉप ओनर्स को चेंज देने में प्रॉब्लम्स फेस करनी पड़ी।

पैदल चलना भी हुआ दूभर

भीड़ इतनी अधिक रही कि पैदल चलना भी दूभर हो गया। रोड पर ही वाहन खड़ा कर शॉपिंग करने से ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। नॉवेल्टी से कुतुबखाना से होकर गुजरने वाले वाहन रेंगते नजर आए। एक दिन पहले लांच हुई डायल-100 का भी एक वाहन जाम में फंस गया।