अमिताभ सुनील और सचिन:

वानखेड़े स्टेडियम में कल अमिताभ बच्चन, सुनील गावस्कर और सचिन तेंदुलकर एक दूसरे से मिले. इन्हें एक साथ देखकर स्टेडियम में मौजूद दर्शकों की खुशी का ठिकाना न रहा. इस दौरान अमिताभ ने पहली बार आईपीएल में लाइव किया.कल मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच आईपीएल-8 का मुकाबला इन हस्ितयों की वजह से और ज्यादा रोचक हो गया. हर कोई स्टेडियम पर इन्हें आपस में बाते करते देखकर शॉक्ड था.

दर्शकों की हूटिंग से गूंज उठा:

आईपीएल के इस मुकाबले में मुंबई की पारी का सातवां ओवर खेला जा रहा था, तभी कमेंटेटर ने एक बडी घोषणा की, जो शायद ही इसके पहले कभी हुई हो. जी हां कमेंटेटर ने कहा कि सुनील गावस्कर मैदान पर दो लीजेंड अमिताभ और सचिन कुछ खास तरीके से बात करेंगे. इस पर पूरा वानखेड़े स्टेडियम तालियों की आवाज और दर्शकों की हूटिंग से गूंज उठा.

यहां भी क्िलक करें: तस्वीरों में देखें क्या हुआ जब वानखेड़े स्टेडियम में मिले 3 लीजेंड सेलिब्रेटीज, अमिताभ, सुनील और सचिन...

इंटरव्यू में सुनील ने पूछे सवाल:

इस दौरान सुनील गावस्कर ने अमिताभ बच्चन और सचिन तेंदुलकर से एक क्रिकेटर की तरह नहीं बल्िक एक रिपोर्टर की तरह बात की. उन्होंने अमिताभ बच्चन और सचिन तेंदुलकर का इंटरव्यू लिया. इस दौरान सुनील गावस्कर ने अमिताभ बच्चन से पूछा कि आप कैसा महसूस कर रहे हैं. इस दौरान सुनील का अंदाज बिल्कुल अलग था. वहीं अमिताभ ने भी उन्हें जवाब दिया कि मैं पहली बार आईपीएल में लाइव कर रहा हूं.

अमिताभ ने हाथ खड़े कर दिए:

सुनील गावस्कर के खट्टे मीठे सवालों का जवाब देते हुए अमिताभ भी काफी खुश दिखाई दे रहे थे. ऐसे में कौन सी टीम विजेता बनेगी इस पर भी अमिताभ ने अपने हाथ खड़े कर दिए. उन्होंनेक कहा कि कोलकाता हमारी ससुराल और मुंबई मेरा आवास इसलिए मेरे लिए कुछ भी कहना असंभव हैं. उनका यह जवाब सुनते ही वहां खड़े सचिन और सुनील काफी तेजी से हंस पड़ें.

अमिताभ के बारे में ऐसे चौके सचिन:

अमिताभ से सवाल पूछते समय सुनील ने सचिन को बताया कि अमिताभ भी एक जमाने में बायें हाथ के गेंदबाज रहे हैं. वह भी अपने अपने दिनों में खूब क्रिकेट खेलते रहे हैं. यह सुनकर सचिन बिल्कुल शॉक्ड रह गए. सचिन ने कहा कि मुझे तो बस इनके फिल्मों में काम करने के बारे में ही अब तक मालूम था. इस दौरान सुनील ने सचिन से भी कई चटपटे और चुटकीले सवाल पूछे. जिससे यह मुलाकात ठहाकों से भरी मुलाकात साबित हुई.

Hindi News from Cricket News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk