पहले कर चुके दौरा

सुनील गावस्कर का कहना है कि वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई टीम इंडिया काफी चिंतनीय हालातों में हैं। ऐसे में साफ है कि भारतीय क्रिकेट टीम में एक बड़े बदलाव की जरूरत है। इस दिशा में अगर ठोस कदम न उठाए गए तो काफी कुछ पीछे छूट जाएगा। उनका कहना है कि इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता है कि इसमें कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो अभी भी गंभीर नहीं हुए हैं। सबसे खास बात तो यह है कि कुछ खिलाड़ियों ने कई बार ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने के बावजूद अपनी अतीत की गलतियों से सबक नहीं लिया हैं। वे आज भी अतीत में की गई गलतियों को दोहरा रहे हैं। उन्होंने टीम को निराश करने के लिए गेंदबाजों की अधिक आलोचना की है। इस दौरान उन्होंने अश्विन को लेकर अपनी बात कही।

गलितयां दोहरा रहें

इतना ही नहीं उनका कहना है कि आखिर स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को टीम से क्यों बाहर किया गया है। सबसे खास बात तो यह है कि लगातार दूसरे मैच में नहीं खिलाना अच्छा फैसला नहीं है। वहीं कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर भी उनका कहना है कि धोनी को तो कल कैनबरा मैदान पर दो गेंद खेलने का मौका है। गावस्कर ने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि अब वक्त आ गया है कि बड़े कदम उठाना बेहद जरूरी हो गया। आज कुछ खिलाड़ियों की लापरवाही सामने आ रही है। शायद यही वजह है कि पांच मैचों की श्रृंखला में भारत ऑस्ट्रेलिया से  0-4 से पीछे हो गया है।

inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk