पुरुषों को दी नसीहत
एक बयान में सनी ने कहा है कि वह भारत से नहीं हैं. वह कभी भी इस तरह की संस्कृति में नहीं रही हैं, जिसमें आजाद ख्याल का होना सामान्य बात न रही हो. वह बोलीं कि सभी पुरुषों से वह सिर्फ यह कहना चाहेंगी कि आप अगर एक मर्द हैं, जो एक महिला की आजादी पर बराबर पहरे लगा रहे हैं, तो यह किसी भी हाल में ठीक नहीं है. ऐसे में कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप किसी कस्बे से ताल्लुक रखते हैं या फिर किसी बड़े शहर से.
 
कुछ ऐसा कहती हैं सनी
सनी मानती हैं कि गलत चीज को देखकर आंखों को बंद कर लेना या चुप्पी साध लेना तो और भी बड़ा अपराध है. उनका कहना है कि वह सभी पुरुषों से यह कहना चाहती हैं कि गलत काम को होता देखकर आप भी उसका विरोध करें. पुरुषों को तो चाहिए कि वह लड़कियों को समान अजादी दिलाने के लिए आवाज बुलंद करें. उनकी मदद करें. अगर पुरुषों के दिलों में औरतों के लिए इज्जत है तो उनके पक्ष में आवाज जरूर ऊंची करें.

Hindi News from Bollywood News Desk

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk