गाजिया बाद रैली में दिया बयान

गाजियाबाद में एक रैली को संबोधित करते हुए अतुल अंजान ने कहा कि वो देश के युवाओं को कहना चाहते हैं कि ऐसे विज्ञापनों को प्रतिबंधित कर देना चाहिए। उन्‍होंने कहा विदेश से आई सनी लियोन नाम की ये अभिनेत्री पहले पोर्न फिल्‍मों में काम करती थी और अब महेश भट्ट उन्‍हें बॉलीवुड में ले आये हैं। जिस सनी के जिस कंडोम एड की वे बात कर रहे थे उसके बारे में उन्‍होंने कहा कि इससे संवेदशीलता खत्‍म होती है और यौन उत्‍तेजना बढ़ती है जिसके चलते देश में रेप केसेज के बढ़ने की आशंका है।  

क्‍यों चुप हैं एनडीए के नेता

देश में वर्तमान केंद्र में एनडीए सरकार के सत्‍ताधारी नेताओं पर भी उन्‍होंने आरोप लगाया कि पहले इसी पार्टी के वरिष्‍ट नेता ऐसे विज्ञापनों का विरोध करते थे अब वही चुप क्‍यों हैं। उन्‍होंने कहा कि वे कंडोम के विज्ञापन के खिलाफ नहीं हैं बल्‍कि इस विशेष विज्ञापन का विरोध कर रहे हैं क्‍योंकि इसकी भाषा और प्रस्‍तुति करण अभद्र और अश्‍लील है। उन्‍होंने कहा कि ऐसे भोंडे प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगना चाहिए।

वीडियो यू ट्यूब से साभार

माफी मांगी पर बयान वापस नहीं लिया

अंजान ने अपने शब्‍दों पर माफी मांगते हुए कहा कि यदि उससे कोई आहत हुआ तो वे क्षमा चाहते हें लेकिन अपने बयान पर कायम हैं। उन्‍हें अब भी लगता है कि ये विज्ञापन अश्‍लील और भड़काऊ है और इस पर प्रतिबंध लगना चाहिए। उन्‍होंने कहा कि मेरा विरोध वही लोग कर रहे हें जो सनी की पोर्न फिल्‍मों के प्रशंसक हैं। आपको बता दें सनी लियोन पर पहले भी अश्‍लीलता फैलाने के आरोप लग चुके हैं।

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk