features@inext.co.in

KANPUR: मुंबई के स्लम एरिया में रहने वाले 11 साल के एक्टर सनी पवार को 19वें न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल पर उनकी मूवी 'चिप्पा' के लिए बेस्ट चाइल्ड एक्टर का अवॉर्ड दिया गया है। यह अवॉर्ड उन्हें इंडियन-अमेरिकन आट्र्स काउंसिल की तरफ से नवाजा गया। 'चिप्पा' कोलकाता की सड़कों पर रहने वाले एक बच्चे के अरमानों की कहानी है। बता दें कि सनी ने इससे पहले 2017 में आई देव पटेल स्टारर मूवी 'लायन' में भी काम किया था और इसके लिए भी उन्हें कई अवॉर्ड फंक्शंस पर नॉमिनेशंस भी हासिल हुए थे।

रजनीकांत की तरह बड़ा एक्टर बनने की ख्वाहिश

अपने इस अचीवमेंट पर सनी ने कहा, 'मैं बहुत खुश हूं। यह सब मेरे पेरेंट्स की वजह से हुआ है। मैं रजनीकांत की तरह एक बड़ा एक्टर बनना चाहता हूं। मैं बॉलीवुड और हॉलीवुड, दोनों जगह काम करना चाहता हूं। बता दें कि चिप्पा के डायरेक्टर सफदर रहमान हैं। इसमें चंदन रॉय सान्याल, मसूद अख्तर, सुमित ठाकुर जैसे एक्टर्स ने भी काम किया है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk