हैदराबाद ने लगातार तीसरी जीत दर्ज कराई

कोलकाता नाइटराइडर्स और हैदराबाद सनराइजर्स के बीच यह दूसरे मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को हार का सामना करना प़ड़ा। सनराइजर्स हैदराबाद ने कल इस मैच टॉस जीता था लेकिन उसने कोलकाता नाइट राइडर्स को पहले खेलने का मौका दिया। इस दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर सनराइजर्स हैदराबाद के सामने 138 रन बनाकर 139 रन का लक्ष्य रखा था। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद ने शानदार पारी खेलते हुए 19 ओवर में 5 विकेट खोकर जीत अपने नाम कर ली है। आईपीएल सीजन 11 में सनराइजर्स हैदराबाद ने लगातार तीसरी जीत अपने नाम की है।

कोलकाता शुरुआत में ही लड़खड़ाने लगी थी

बतादें कि कोलकाता शुरुआत में ही लड़खड़ाने लगी थी। टीम की ओर से ओपनिंग बल्लेबाज के रूप मे रॉबिन उथप्पा उतरे थे लेकिन वह 8 गेंदों पर 3 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए थे। इसके बाद नितिश राणा 18 रन बनाकर कैच आउट हो गए। पारी संभालने आए सुनील नरेन भी नहीं चले वह 9 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद क्रिस लीन ने पारी को थोड़ा संभालने की कोशिश की उन्होंने 34 गेंदों पर शानदार 49 रन बनाए। वहीं आंद्रे रसेल 9 रन बनाकर कैच आउट हो गए। टीम के कार्तिक भी ज्यादा देर नहीं चल सके वह भी 27 गेंदों पर 29 रन बनाकर कैच आउट हो गए हैं। वहीं शिवम मावी 7 रन बनाकर आउट हुए, जबकि मिचेल जॉनसन 4 रन बनाकर नाबाद रहे।

सनराइजर्स हैदराबाद ने ऐसे हासिल की जीत

वहीं मैच की दूसरी पारी में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर मैदान पर एक अच्छी बल्लेबाजी कर रहे साहा सुनील नरेन की एक गेंद को खेलने की कोशिश में दिनेश कार्तिक को अपना कैच थमा बैठे। वह 15 गेंदों पर 24 रन बनाकर पवेलियन लौट आए। इसके बाद शिखर धवन को भी नरेन 7 रन के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर पवेलियन लौटा दिया। मनीष पांडे भी  4 रन पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। इस दौरान हैदराबाद टीम पूरी तरह लड़खड़ाती दिख रही थी। हालांकि इसके बाद शाकिब अल हसन ने 27 रन बनाए। वहीं इस दौरान कप्तान विलियमसन ने शानदार पारी खेली। उन्होंने 44 गेंदों पर 50 रन बनाकर कैच आउट हुए। वहीं यूसुफ पठान 17 रन और दीपक हुडा 5 रन बनाकर नाबाद रहे। 

दिल्ली डेयरडेविल्स ने मुंबई इंडियंस मुकाबला

वहीं कल इससे पहले 9वें मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स और मुंबई इंडियंस का मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुआ। दिल्ली डेयरडेविल्स ने मुंबई इंडियंस को उनके घर में सात विकेट से हरा दिया। पहले मैच खेलते हुए मुंबई इंडियंस ने दिल्ली डेयरडेविल्स के सामने 195 रन का टारगेट रखा था। वहीं दिल्ली की तरफ से खेलते हुए जेसन रॉय ने नाबाद 91 रन की पारी खेली। इन्होंने दिल्ली को 195 रन के बड़े टारगेट तक पहुंचाया। दिल्ली डेयरडेविल्स ने कल मुंबई को हराकर IPL 2018 में पहली बार अपनी जीत की खुशी मनाई।

(इनपुट एजेंसी सहित)

IPL 2018 : आईपीएल में खेले हैं ये 5 भाई, मगर मैच के दौरान कभी रिश्तेदारी नहीं निभाई

IPL 2018 : अनुष्का देख रहीं थी मैच और कोहली को मिली पहली जीत, पंजाब को 4 विकेट से हराया

Cricket News inextlive from Cricket News Desk