चेन्नई (पीटीआई)। सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज टी नटराजन को घुटने की चोट के कारण आईपीएल से बाहर कर दिया गया है। नटराजन की यह चोट इस साल के शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर लगी थी। मगर अब वह चोट फिर उबर गई है। 30 वर्षीय नटराजन ने इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए चार मैचों में से केवल दो मैच खेले थे। यह समझा जाता है कि ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर भारी कार्यभार के कारण वह घुटने की चोट से पूरी तरह से उबर नहीं पाए थे।

नटराजन की चोट पर संशय
बीसीसीआई के एक सूत्र ने गुरुवार को बताया कि नटराजन अपने घुटने की चोट से पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं। सूत्र ने कहा, 'वह एनसीए (राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी) में रिहैब के लिए गए थे, लेकिन अब यह स्पष्ट है कि जब वह इंग्लैंड के खिलाफ वापसी करने के लिए फिट घोषित किए गए थे, तब भी वह 100 प्रतिशत मैच के लिए तैयार नहीं थे।' सूत्र ने कहा, "वह एक लंबी अवधि के लिए बाहर हो सकते थे क्योंकि उन्होंने बिना रीहैब किए अपनी वापसी की थी।' नटराजन पिछले आईपीएल के दौरान डेथ ओवर्स में यॉर्कर्स फेंकने के साथ रातोंरात सनसनी बन गए और बाद में ऑस्ट्रेलिया में भारत के लिए तीनों प्रारूप खेले।

SRH के लिए बड़ा झटका
नटराजन का आईपीएल से बाहर होना सनराइजर्स हैदराबाद के लिए बड़ा झटका है। एसआरएच टीम का इस सीजन प्रदर्शन अभी तक अच्छा नहीं रहा है। टीम ने सीजन के शुरुआती तीन मैच गंवा दिए। बाद में चौथे मैच में उन्हें एक जीत मिली। वह चार मैचों में एक जीत के साथ दो अंक लेकर पांचवें नंबर पर है।