जबर्दस्त मुकाबला हुआ

सनराइजर्स हैदराबाद और राइजिंग पुणे सुपरजाइंटस के बीच जबर्दस्त मुकाबला हुआ। इस दौरान सनराइजर्स हैदराबाद के मैन ऑफ द मैच रहे एडम जाम्पा (6/19) की घातक गेंदबाजी के बावजूद राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स की टीम को आईपीएल-9 के लो-स्कोरिंग मैच में सनराइजर्स हैदराबाद से 4 रनों से हार का सामना करना पड़ा। धोनी की टीम के 11 मैचों से मात्र 6 अंक है और वह छठे स्थान पर है। पुणे की टीम क्वालीफायर्स की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी है। सनराइजर्स हैदराबाद जीत के साथ तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है। सनराइजर्स की टीम ने 8 विकेट पर 137 रन बनाए। जवाब में पुणे की टीम 8 विकेट पर 133 रन ही बना सकी।

दूसरे गेंदबाज बन गए

लक्ष्य का पीछा करने उतरे पुणे के लिए जॉर्ज बैली ने 34, धोनी ने 30 व आर अश्विन ने 29 रन बनाए। वहीं इस मैच में आशीष नेहरा ने 3 विकेट लिए।इससे पहले जाम्पा की घातक गेंदबाजी (6/19) की बदौलत सुपरजायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को सस्ते में रोक दिया। यह इस सत्र में पहला अवसर है, जब किसी गेंदबाज ने पांच या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। टी-20 क्रिकेट में किसी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। वह आईपीएल के इतिहास में छह विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज भी बन गए हैं। हैदराबाद के शिखर धवन ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाए। केन विलियम्सन ने 32 रनों का योगदान दिया।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk