पारी का अंत किया

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पंजाब को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। किंग्स इलेवन पंजाब ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 143 रन बनाए। जवाब में एसआरएच ने 13 गेंद शेष रहते पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। मोइजेस हेनरिक्स 5 और नमन ओझा 2 रन बनाकर नाबाद रहे। 144 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसआरएच ने तूफानी शुरुआत की। डेविड वॉर्नर (59) और धवन ने 27 गेंदों में टीम का स्कोर 50 रन कर दिया। दोनों ने पहले विकेट के लिए 90 रन की साझेदारी की। तूफानी वॉर्नर ने 31 गेंदों में सात चौकों और तीन छक्कों की मदद से 59 रन बनाए। संदीप शर्मा ने मिलर के हाथों कैच कराकर एसआरएच के कप्तान की पारी का अंत किया। बता दें कि वॉर्नर ने रिषी धवन द्वारा किए पारी के सातवें ओवर की पांचवी गेंद पर एक रन लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने ने लक्ष्य का पीछा करते हुए पांच पारियों में चौथा अर्धशतक जड़ा।

तेज पारी की बदौलत

बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 23 गेंदों में 6 चौकों व तीन छक्कों की मदद से 50 रन पूरे किए थे। इसके बाद आदित्य तारे को मिलर और नाइक ने संयुक्त रूप से रनआउट किया। तारे खाता भी नहीं खोल सके। इयोन मोर्गन (25) को मोहित शर्मा ने शॉर्ट मिडविकेट पर मुस्तैद मनन वोहरा के हाथों कैच कराया। अगली ही गेंद पर मिलर ने दीपक हूडा (5) को रनआउट किया। इससे पहले अक्षर पटेल (17 गेंदों में 35 रन) की तेजतर्रार पारी की बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 143 रन बनाए। शॉन मार्श (40 रन) ने भी उपयोगी पारी खेली।भुवी ने तीसरे ओवर की पहली गेंद पर मुरली विजय (2) को विकेटकीपर ओझा के हाथों आसान कैच कराकर एसआरएच को दिन की पहली सफलता दिलाई।

अर्धशतकीय साझेदारी की

इसके बाद मनन वोहरा (25) को शिखर धवन ने रनआउट किया। डेविड मिलर (9) को हेनरिक्स ने विकेटकीपर नमन ओझा के हाथों की शोभा बनाया। इसी ओवर की आखिरी गेंद पर हेनरिक्स ने ग्लेन मैक्सवेल (1) को डीप स्क्वायर लेग पर मुस्ताफिजुर के हाथों कैच कराकर पंजाब को बैकफुट पर धकेल दिया।एक छोर पर टिककर बल्लेबाजी कर रहे शॉन मार्श (40) को मुस्ताफिजुर रहमान ने एलबीडब्ल्यू करके पंजाब को मुश्किल में डाल दिया। मार्श ने 34 गेंदों में तीन चौके और दो छक्कों की मदद से 40 रन बनाए। यहां से अक्षर पटेल और निखिल नाइक (22) ने पंजाब की पारी को संभाला। दोनों ने अर्धशतकीय साझेदारी की। अंतिम ओवर में मुस्ताफिजुर ने नाइक को हेनरिक्स के हाथों कैच कराया। सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से मुस्ताफिजुर रहमान और मोइजेस हेनरिक्स ने दो-दो विकेट लिए। भुवनेश्वर कुमार को एक विकेट मिला।

inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk