कप्तान वार्नर, धवन और केन ने बिगाड़ा पंजाब का खेल
आइपीएल10 के 33वां मैच किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमों के बीच शुक्रवार की शाम आठ बजे मोहाली में खेला गया। पंजाब की टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 207 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया और पंजाब को 208 रनों का लक्ष्य दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम के ओपनर्स शिखर धवन और कप्तान डेविड वॉर्नर ने टीम को शानदार शुरुआत दी। वॉर्नर ने 25 गेंदों पर जबकि धवन ने 31 गेंदों पर अपने अर्धशतक पूरे किए और टीम के स्कोर को जबरदस्त रफ्तार दी। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 107 रनों की साझेदारी हुई। इसके बाद 10वें ओवर में मैक्सवेल ने वॉर्नर को बोल्ड करके हैदराबाद को पहला झटका दिया। वॉर्नर ने 27 गेंदों पर 51 रन बनाए। वहीं, मोहित शर्मा की गेंद पर 15वें ओवर में धवन भी मैक्सवेल के हाथों कैच हो गए। धवन ने 48 गेंदों पर 77 रनों की धुआंधार पारी खेली। इसके बाद सिर्फ युवराज सिंह (15) के रूप में एक और विकेट गिरा। वहीं, न्यूजीलैंड के धुरंधर बल्लेबाज केन विलियम्सन ने अंत में शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम के स्कोर को 200 पार पहुंचा दिया। विलियम्सन ने 27 गेंदों पर नाबाद 54 रनों की पारी खेली जिसमें 2 छक्के और 4 चौके शामिल रहे। नतीजतन हैदराबाद ने 20 ओवर में 3 विकेट खोते हुए स्कोर 207 रन तक पहुंचा दिया। पंजाब की तरफ से मैक्सवेल ने दो विकेट लिए जबकि एक विकेट मोहित शर्मा ने लिया।
IPL 2017: कोलकाता के गंभीर और उथप्पा की आंधी में बह गयी दिल्ली मिली 7 विकेट से मात

ipl 2017: कप्‍तान की अगुआई में हैदराबाद ने दिखाया दम तो पंजाब हुआ ध्‍वस्‍त

IPL 2017 : रॉबिन-उथप्पा की जोड़ी ने केकेआर टीम का बनाया दबदबा, पुणे टीम को चटाई धूल
पंजाब की कोशिश नहीं हुई कामयाब
208 रन के जवाब में पंजाब की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 181 रन ही बना सकी और उसने 26 रनों से अपने ही घर में मैच गंवा दिया। टीम को पहला झटका मार्टिन गुप्टिल (23) के रूप में तीसरे ओवर में लगा। गुप्टिल को भुवनेश्वर कुमार ने हेनरीक्स के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद चौथे ओवर में मनन वोहरा (3) को आशीष नेहरा ने पवेलियन का रास्ता दिखा दिया जबकि अगले ओवर में कप्तान ग्लेन मैक्सवेल बिना खाता खोले सिद्धार्थ कौल की गेंद पर नेहरा को कैच थमा बैठे। इसके बाद इंग्लिश धुरंधर इयोन मॉर्गन (26) को राशिद खान ने अपनी फिरकी में फंसाया और कैच आउट हो गए। पांचवां विकेट साहा (2) के रूप में गिरा जो कौल की गेंद पर बोल्ड हो गए। इस दौरान धुआंधार अर्धशतक जड़ने शॉन मार्श पंजाब की एकमात्र उम्मीद नजर आ रहे थे लेकिन 16वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने उन्हें कैच आउट करा दिया। मार्श ने 50 गेंदों पर 84 रनों की पारी खेली जिसमें 2 छक्के और 14 चौके शामिल रहे। इसके बाद अक्षर पटेल (16), मोहित शर्मा (2) और अनुरीत सिंह (15) भी छोटी-छोटी पारियां खेलकर पवेलियन लौट गए। नतीजतन पंजाब 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 181 रन तक ही पहुंच सका और अपने घर में 26 रन से मैच गंवा दिया। हैदराबाद की तरफ से नेहरा और कौल ने 3-3 विकेट लिए। जबकि भुवनेश्वर कुमार ने 2 विकेट और राशिद खान ने एक विकेट हासिल किया।
IPL 2017 : बारिश ने रद्द कराया मैच, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद को मिले 1-1 रन

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk