धवन की कप्तानी पारी

भारतीय क्रिकेट की नई सनसनी शिखर धवन की कप्तानी पारी (59) के दम पर हैदराबाद सनराइजर्स ने बुधवार को फैसलाबाद वूल्व्स को सात विकेट से

हराते हुए चैंपियंस लीग के मुख्य दौर में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली. उनकी जीत के साथ अंक तालिका पर शीर्ष पर रही ओटेगो वोल्ट्स ने भी मुख्य दौर में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली. अपने दोनों मैच गंवाने वाले वूल्व्स और कांदुरता मरूंस मुख्य दौर की रेस से बाहर हो गए.

फिरकी में फसाया

धवन की यह दूसरी अर्धशतकीय पारी थी. इस जीत में स्पिनर अमित मिश्रा का भी अहम योगदान रहा, जिन्होंने अपने कोटे के चार ओवर में महज 13रन

देकर एक विकेट झटका. उनकी कसी गेंदबाजी की वजह से वूल्व्स खुलकर नहीं खेल सके और कप्तान मिस्बाह उल हक के 56 रन के बावजूद टीम निर्धारित

20 ओवर में पांच विकेट 127 रन ही बना सकी.

अच्छी शुरूआत

लक्ष्य का पीछा करते हुए धवन और पार्थिव पटेल (23) की सलामी जोड़ी ने टीम को एक बार फिर अच्छी शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए

8.5 ओवर में 68 रन जोड़े और जीत की नींव रखी. अच्छी शुरुआत का फायदा उठाते हुए टीम ने 17.3 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया.शिखर

ने अपनी पारी के दौरान छह चौके और एक छक्का उड़ाया. इससे पूर्व टॉस जीतकर सनराइजर्स ने फैसलाबाद को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. चुस्त क्षेत्ररक्षण, कसी हुई गेंदबाजी की बदौलत सनराइजर्स ने वूल्व्स को 127 के स्कोर तक सीमित कर दिया था.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk