टेक्नोलॉजी में बढ़ता जा रहा क्रेज
टेक्नोलॉजी में इस कदर बढ़ते प्रचलन को देखते हुये ही शायद एंड्रायड में इतना कंपटीशन बढ़ गया है. अब हांगकांग की सनस्ट्राइक टेलीकॉम कंपनी ने अपना नया हैंडसेट Rage Swift स्मार्टफोन मार्केट में उतारा है. अगर इस Rage Swift स्मार्टफोन के ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह 4.4.2 किटकैट ओएस पर रन करेगा. अब आप इसकी कीमत को जानेंगे तो हैरान रह जायेंगे. यह स्मार्टफोन आपको सिर्फ 2,999 रुपये में मिलेगा. तो फिर उठाइये कम कीमत में एंड्रायड का मजा.

3जी सपोर्टेबल Rage Swift

सनस्ट्राइक के इस स्मार्टफोन में आपके लिये 3जी की भी फैसेलिटी है. इसके अगर डिस्प्ले पर ध्यान पर दें तो इसमें 3.5 इंच की टचस्क्रीन लगर हुई है. इसके साथ ही इसमें 1600mAH की बैटरी लगी हुई है. इसके अलावा यह स्मार्टफोन ड्यूल सिम सपोर्टेबल भी है. Rage Swift में आपके लिये 1.3एमपी का रियर कैमरा लगा हुआ है. हालांकि कंपनी ने अभी इसके प्रोसेसर और मेमोरी के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.

स्पेसिफिकेशन:-
ओएस- Android 4.4.2 KitKat OS
डिस्प्ले- 3.5इंच
प्रोसेसर- Not Revealed
रैम- Not Revealed
मेमोरी- Not Revealed
कैमरा- 1.3MP rear camera,
बैटरी- 1600mAh battery
कीमत- 2,999 Rs    

Hindi News from Technology News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk