-8 दिसंबर को गाजियाबाद टोल प्लाजा के पहले लूटा था ट्रक

KANPUR :े

दिल्ली में लूटी गई सुपारी को शनिवार को बाबूपुरवा के बगाही इलाके से बरामद कर लिया गया। दिल्ली पुलिस ने बाबूपुरवा पुलिस की मदद से गुडवर्क को अन्जाम दिया। पुलिस के छापे से इलाके में हड़कम्प मच गया। पुलिस ने सुपारी तो बरामद कर ली, लेकिन उसको यहां तक पहुंचाने वाले को पकड़ नहीं पाई। वो पुलिस के छापे से पहले फरार हो गया।

दिल्ली के एक सुपारी कारोबारी ने कर्नाटक से करीब 80 लाख की सुपारी मंगवाई था। ट्रक गाजियाबाद के पास पहुंचा था कि टोल प्लाजा के पहले ही हाइवे लुटेरों ने ड्राइवर और क्लीनर को बन्धक बनाकर सुपारी लूट ली। इसके बाद लुटेरों ने ट्रक से 152 बोरे सुपारी दूसरे ट्रक में लोडकर कानपुर में सूरज प्रजापति के पास भेज दिया। सूरज ने पहले ट्रांसपोर्ट नगर एक गोदाम में सुपारी के बोरों को छुपा कर रखा। इसके बाद उसने बगाही में मो। उमर के मकान किराये में लेकर माल को वहां शिफ्ट करा दिया। इसके बाद वो सुपारी का सौदा करने में जुटा था। इसी बीच दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़े बदमाश राजू और राजुकमार पंडित से सुपारी के बारे में पता चल गया। दिल्ली पुलिस तड़के बाबूपुरवा पुलिस के साथ बगाही में छापा मारा तो हड़कम्प मच गया। पुलिस ने सुपारी को बरामद कर ली, जबकि सूरज को पकड़ नहीं पाई। एसओ ने बताया कि सुपारी की कीमत 35 लाख रुपए है।