patna@inext.co.in
PATNA : सुपर 30 में फ्री कोचिंग के नाम पर स्टूडेंटस यहां आते हैं और उनसे मोटी फीस ली जाती है। आनंद कुमार यह नहीं बताते हैं कि सुपर 30 में सेलेक्ट नहीं होने वालों को वापस भेज दिया जाएगा लेकिन उन्हें रामानुजम में पढ़ाया जाता है जहां स्टूडेंटस का साल बर्बाद हो जाता है। ऐसे ही आरोपों से भरी प्रतिक्रिया प्रतिदिन मिल रही है।

रामानुजम की कहानी तरुन की जुबानी
गोरखपुर के तरुन ने हमे अपनी प्रतिक्रिया भेजी है। जिसमें सुपर 30 के नाम पर जाने और वहां रामानुजम में मिले दर्द को साझा किया है। तरुन का कहना है कि मैं सुपर 30 और आनंद कुमार के बारे में सुनकर पटना आया। मेरा एडमिशन 2016 में रामानुजम क्लासेस में हुआ इसके लिए 24 हजार रुपया फीस भी लिया गया। मुझे बताया गया था कि बैच में सिर्फ 150 स्टूडेंटस होंगे लेकिन जब क्लास स्टार्ट हुई तो स्टूडेंटस की संख्या लगभग 550 थी। मैने घर वालों से कोचिंग छोडऩे की बात की। कई बार उनके घर पर गया भी पैसा वापसी करने को लेकर लेकिन आनंद सर ने कहकर भी पैसा नहीं वापस किया। सुपर 30 के नाम पर देश को गुमराह किया जा रहा है। ऐसे संस्थान पर कार्रवाई होनी चाहिए। कोचिंग में हर व्यवस्था पारदर्शी होना चाहिए।

एग्जाम से लेकर बच्चों के सलेक्शन का सिस्टम पूरी तरह से पारदर्शी होना चाहिए। लेकिन स्टूडेंटस का दुर्भाग्य ही कहा जाएगा
जो सुपर 30 के नाम पर वह फंस रहे हैं।
प्रमोद कुमार

सुपर 30 के नाम पर पूरे देश से बच्चे एग्जाम देने आते हैं। उनके सामने ऐसा जाल बनाया जाता है जिसमें वह फंसकर अपना कैरियर बर्बाद कर लेते हैं। इस पर अंकुश लगाना होगा नहीं तो कोचिंग ऐसे ही लूटते रहेंगे।
अमित कुमार

सुपर 30 का सपना देखने वाले स्टूडेंटस की आंखें खुल गई हैं। अब आनंद कुमार के बारे में अधिकतर लोगों को पता चल गया है। फेक स्टूडेंटस से अपनी ब्रांडिंग करने वाले आनंद कुमार की जांच होनी चाहिए।
सोहन झा

सवाल यह है कि जब आनंद कुमार पूरे देश में घूम कर गरीबी का रोना रोते हैं तो गरीबों की सूची क्यों नहीं देते हैं। वह कितने गरीब बच्चों को आईआईटी में इस साल सेलेक्ट कराएं हैं उनकी ही लिस्ट देनी चाहिए।
रमित शर्मा

कोचिंग को लेकर सरकार को गंभीर होना होगा। अगर मनमानी ऐसी ही रही तो आनंद कुमार बच्चों का शोषण करते रहेंगे। इस पर अंकुश लगाना होगा और इसके लिए पहले सरकार को जांच करानी होगी।
अर्पित कुमार

Super 30 exposed : आनंद की 'गणित' में केमेस्ट्री फेल

Super 30 exposed : स्टूडेंट की जुबानी सुपर 30 की कहानी

National News inextlive from India News Desk